रांची : पेयजल स्वच्छता विभाग में करोड़ों के घोटाला मामले में ईडी ने सोमवार को राज्य में 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। ये ठिकाने आइएएस मनीष रंजन व उनसे जुड़े उनके सहयोगियों से संबंधित ठिकाने हैं। ईडी की टीम सभी ठिकानों पर पहुंच चुकी है। छापेमारी जारी है।
दुर्गा पूजा मेले से लौट रहीं दलित समाज की 2 लड़कियों के साथ गैंगरेप, पलामू में हुई वारदात
ईडी की टीम इसके साथ रातू रोड स्थित इंद्रपुरी रोड में विजय अग्रवाल के आवास सहित कई अन्य स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। इसके अलावा हरमू में भी छापेमारी की जा रही है।
ईडी की टीम ने आईएएस मनीष रंजन, मंत्री मिथलेश ठाकुर के पीएस हरेंद्र सिंह, मंत्री के भाई विनय ठाकुर समेत कई विभागीय इंजीनियर्स से जुड़े 20 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जल जीवन मिशन में अनियमितता से जुड़े मामले को लेकर ईडी की टीम यह छापेमारी कर रही है।मंत्री के चाईबासा स्थित निजी आवास पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है।बरियातू स्थित आइएएस मनीष रंजन की बहन के घर पर ईडी की छापेमारी।