रांचीः सरायकेला जेल में बंद झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू को रविवार देर रात 30 से अधिक सशस्त्र पुलिस बलों की टीम भारी सुरक्षा के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लेकर पहुंची है। अमन साहू को रायपुर क्राइम ब्रांच के ऑफिस में रखा गया है।
झारखंड में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के करीबी और IAS मनीष रंजन सहित 25 ठिकानों पर ED की रेड
रायपुर पुलिस अमन साहू को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी और लॉरेंस बिश्नोई से उसके संबंधों और रायपुर के टेलीबांधा इलाके में एक कारोबारी के कार्यालय के बाहर फायरिंग मामले में पूछताछ करेगी। पुलिस टेलीबांधा मामले में अबतक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक महिला शामिल है। पुलिस लॉरेंस बिश्नोई से उसके संबंधों को लेकर भी गहन जांच करेगी।
700 शूटर, 11 राज्यों में आतंक, दाऊद इब्राहिम के नक्शे कदम पर लॉरेंस बिश्नोई; NIA का बड़ा दावा
पिछले ढ़ाई सालों में अमन साहू को 9 बार एक जेल से दूसरे जेल शिफ्ट किया जा चुका है। अमन साहू पर झारखंड में कारोबारियों को धमकाने और रंगदारी वसूलने का आरोप है। दो महीना पहले अमन से हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को बंदी पत्र लिखा था जिसमें उसने अपने हत्या की आशंका जताते है कहा था कि पुलिस अफसर, कोयला माफिया और राजनेता उसके हत्या की साजिश रच रहे है और साजिश के तहत की उसे एक जेल से दूसरे जेल शिफ्ट किया जा रहा है।
चतरा से बीजेपी सांसद कालीचरण सिंह को आया हार्ट अटैक, रिम्स में कराया गया भर्ती, रास्ते में ही खत्म हो गया था एंबुलेंस का तेल
अमन साहू गैंग का संजीव मीणा जो कि राजस्थान के श्रीगंगानगर का रहने वाला है लॉरेंस बिश्नोई के करीबी लोगों में एक है। वर्क वीजा पर भारत से मलेशिया गया सुनील कुआलालंपुर में रहने के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा, गोल्डी बरार और संपत नेहरा के जरिए लॉरेंस के संपर्क में आया और मलेशिया से ही अपराध की दुनिया में अपनी जड़े जमाने लगा। वह लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर राजस्थान और पंजाब के कई जिलों में हत्या, रंगदारी वसूली, फायरिंग जैसे घटनाओं को अंजाम दिलाने लगा है। पुलिस अब इस लिंक को जांचने में जुट गई है। मुंबई में हुए एनसीपी नेता बाबा सिद्धिकी की हत्या और फिल्म अभिनेता सलमान खान की जान को खतरें को देखते हुए पुलिस की अब अमन साहू से भी बिश्नोई से संबंधों को लेकर पूछताछ कर सकती है।