बिहारः पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का भागलपुर कनेक्शन भी सामने आया है। ज्योति के इंस्टाग्राम पोस्ट से खुलासा हुआ है कि 2023 के जुलाई में वह दो बार भागलपुर आई थी। श्रावणी मेला के दौरान वह सुल्तानगंज गई थी। इंस्टाग्राम अकाउंट पर भागलपुर रेलवे स्टेशन और सुल्तानगंज स्थित अजगैवीनाथ मंदिर की फोटो भी पोस्ट की थी। बाद में उस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया।
रांची की कनिका अनभ IFS की परीक्षा में बनी नेशनल टॉपर, तीसरे प्रयास में मिली सफलता
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का बिहार कनेक्शन सामने आया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इसको लेकर सकर्त हो गई और जांच कर रही है। ज्योति का कनेक्शन भागलपुर से जुड़ा है वो चार बार सुल्तानगंज आ चुकी है। इस दौरान वो देवघर और बासुकीनाथ धाम भी गई है। उसके यूट्यूब चैनल इंडो जेओ पर इस बात के प्रमाण मिले है।
थाने के अंदर महिला ASI ने DSP के साथ किया अभद्र व्यवहार, SSP ने की कार्रवाई
ज्योति मल्होत्रा के चैनल में सुल्तानगंज, देवघर और बासुकीनाथ के वीडियो मिलने के बाद पुलिस ने सुल्तानगंज के बाबा अजगैवीनाथ धाम की सुरक्षा बढ़ा दी है। उसके ब्लॉग में दिखे लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है। ज्योति इतनी बार सुल्तानगंज आई पुलिस इससे हैरान है, वो यहां आकर किससे मिलती थी, कहां रूकती थी। लोगों से किस तरह की बात करती थी इसकी छानबीन की जा रही है। इससे पहले भागलपुर के पाक कनेक्शन के प्रमाण पहले मिल चुके है इसलिए पुलिस ज्योति के भागलपुर बार-बार आने को बहुत ही गंभीरता से ले रही है।
जज के खिलाफ FIR में इतनी देर क्यों? जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में उपराष्ट्रपति धनखड़ बोले- मुझे भी नहीं…
अबतक ज्योति से 2023 से 2024 के बीच चार बार सुल्तानगंज आने के प्रमाण मिले है। ज्योति ने अपने चैनल के माध्यम से सुल्तानगंज से देवघर की कांवर यात्रा को दिखाया है। सुल्तानगंज घाट, बाजार और होटलों के वीडियो बनाये गये। पुलिस इन वीडियो में दिखे स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस इस वीडियो को सुरक्षा के नजरिये से देख रही है। कांवर यात्रा के दौरान जिस तरह से वीडियो बनाये गये है पुलिस इसके मकसद को समझने की कोशिश कर रही है। कांवर में साल में एक बार आता है लेकिन ज्योति एक साल के बीच में चार बार सुल्तानगंज आई इसको लेकर तफ्तीश की जा रही है।
ज्योति के वीडियो में सुल्तानगंज से देवघर और वहां से बासुकीनाथ की यात्रा को दिखाया गया है। इस मामले के सामने आने के बाद भागलपुर के एसएसपी ह्रदयकांत के निर्देश पर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम को अजगैबीनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था का ऑडिट करने के लिए सोमवार को भेजा गया।पुलिस की टीम ने धाम की सुरक्षा संभावनाओं की सूक्ष्मता से जांच की है। दूसरी तरफ ज्योति के ब्लागिंग से यह भी स्पष्ट हुआ है कि नवगछिया के रास्ते भी कई बार नेपाल, गुवाहाटी सड़क मार्ग और रेल मार्ग से जा चुकी है। SSP हृदयकांत ने कहा कि अजगैवीनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी है। सीसीटीवी कैमरे की संख्या, सर्विलांस सिस्टम को मजबूत करने का निर्देश दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था की आडिट की गयी है। व्यवस्था का आकलन किया जा रहा है. जरूरत के अनुसार यहां पर सुरक्षा की दिशा में और भी कार्य किये जायेंगे।
इधर सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने सोमवार को ज्योति को हिरासत में लिया। एनआईए की एक टीम हिसार पहुंची और ज्योति को हिरासत में लेकर चंडीगढ़ गई। एक दिन पहले हरियाणा पुलिस ने बताया था कि ज्योति पाक के खुफिया अधिकारियों के संपर्क में थी। इस बीच, ज्योति का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, ज्योति के यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ के 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स हैं जबकि इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं।
जांच में पता चला कि उसने 2023 में कमीशन एजेंटों के जरिए वीजा प्राप्त कर पाक की यात्रा की थी। वहां उसकी मुलाकात पाक उच्चायोग के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जिसे हाल में भारत से निष्कासित किया गया है। ज्योति वाराणसी भी आई थी। आशंका है कि यहां के वीडियो, फोटो आदि उसने उपलब्ध कराई है। उसके इंस्ट्राग्राम व यू ट्यूब पर अपलोड वीडियो की भी जांच में एनआईए जुटी है।