रांची : प्रवर्तन निदेशालय की टीम बिरसा मुंडा होटवार जेल के अंदर जांच करने पहुंची है। जेल के अंदर पहुंच ईडी के अधिकारी जांच कर रहे है। जेल के कमियों से पूछताछ की जा रही है। जेल के अंदर बंद कुछ कैदियों से भी ईडी की टीम पूछताछ करेगी।
होटवार जेल में बंद ईडी के गवाहों को तोड़ने की कोशिश हो रही थी, उन्हे लगातार धमकियां दी जा रही थी। जेल के अंदर से भी धमकियां दी जा रही थी। ईडी की टीम इसी सिलसिले मामले को लेकर जांच करने होटवार जेल पहुंची है। पिछले हफ्ते ही जेल में बंद योगेंद्र तिवारी के नाम से प्रभात खबर अखबार के प्रधान संपादक और अन्य ईडी के गवाहों को धमकियां दी जा रही थी। ईडी टीम टीम इसी मामले की जांच को लेकर होटवार जेल पहुंची है।