रांचीः डीएसपी के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में चुटिया थाना में पदस्थापित महिला एएसआई शैलू कुमारी मालती को एसएसपी सह डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने निलंबित कर दिया है। शैलू कुमारी मालती पर आरोप सिटी डीएसपी के साथ अभद्र व्यवहार, कर्तव्य में लापरवाही, आदेशों की अवहेलना और अयोग्य पुलिस पदाधिकारी होने का आरोप है।
JMM करेगी सरना और आदिवासी धर्म कोड को लेकर आंदोलन, 27 मई को महाधरना
एसएसपी कार्यालय से निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के अनुसार, 15 मई को सुबह 11.15 बजे नगर डीएसपी लंबित मामलों की समीक्षा के लिए चुटिया थाना पहुंचे थे। वहां पाया गया कि ओडी ड्यूटी में कोई पदाधिकारी मौजूद नहीं है। जांच में पता चला कि सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक की ड्यूटी महिला एएसआई शैलू कुमारी की थी, जो अबतक नहीं आई थीं। डीएसपी ने करीब 45 मिनट तक मामलों की समीक्षा की।
12 साल की नाबालिग से बाप करता था बलात्कार, मां के सामने पिता हैवान बनकर बेटी के साथ करता रहा था दरिंदगी
इसके बाद थानेदार को अनुसंधान और निष्पादन के निर्देश दिए। थाने से लौटते समय डीएसपी ने शैलू कुमारी को ड्यूटी पर आते देखा। देर से आने का कारण पूछने पर वह भड़क गई। डीएसपी ने उन्हे शांत रहने और अनुसशासन बनाए रखने को कहा, लेकिन वह लगातार अभद्र भाषा में बात करती रहीं। महिला एएसआई के निलंबन को लेकर एसएसपी ने आदेश में कहा कि शैलू कुमारी की यह हरकत कर्तव्यहीनता, मनमानी और आदेशों की अवहेलना का प्रमाण है।