रांचीः संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी किया। इसमें रांची की बेटी कनिका अनभ ऑल इंडिया टॉपर बनी हैं। उन्होने यह सफलता तीसरे प्रयास में हासिल किया है। यूपीएससी ने अपनी वेबसाइट की पूरी लिस्ट जारी की है। जिसमें पहले स्थान पर रांची की कनिका अनभ, दूसरे स्थान पर अनिल कुमार आनंद खंडेलवाल और तीसरे स्थान पर अनुभव सिंह है।
थाने के अंदर महिला ASI ने DSP के साथ किया अभद्र व्यवहार, SSP ने की कार्रवाई
इस बार 143 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। सामान्य श्रेणी से 40, ईडब्ल्यूएस से 19, ओबीसी श्रेणी से 50, एससी से 23, एसटी से 11 समेत कुल 143 उम्मीदवारों ने सफलता पाई है। यह परीक्षा 24 नवंबर 2024 से 1 दिसंबर 2024 तक ली गई थी।
कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद को कांग्रेस कार्यकर्ता ने पहना दी बीजेपी की ‘कमल’ वाली टोपी, बिहार में हुए इस घटना का VIDEO हो रहा है वायरल
नेशनल टॉपर बनी कनिका अनभ 2014 में रांची के जेवीएम श्यामली की बॉयोलॉजी सेक्शन से पासआउट हुई। वे बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रही हैं और उनकी यह सफलता पूरे स्कूल समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।
मनीष कश्यप की पटना में पिटाई, विवाद के बाद PMCH के जूनियर डॉक्टरों ने पीटा
जेवीएम श्यामली के प्रिंसिपल समरजीत जना ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा यह हमारे विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व और हर्ष का क्षण है। कनिका ने अपनी मेहनत, लगन और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। उनकी सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।