रांची: 11 अक्टूबर कर रातू में दुर्गा पूजा मेला घूमने के दौरान विवाद होने पर रोहित तिर्की नाम के युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी। प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को मृतक के परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस इलाके में घटना हुई है वहां सीसीटीवी लगा हुआ है, मेला का समय था तो आसपास के लोगों ने भी देखा होगा। पुलिस को अविलंब अपराधी को गिरफ्तार करना चाहिए। इससे मां-बाप को न्याय मिलेगा। अपराधी को कठोर सजा मिलना चाहिए ताकि दूसरे लोग ऐसी हिम्मत नहीं करें। इसके साथ ही उन्होने नशे को लेकर स्पेशल ड्राइव चलाने की भी मांग की। उन्होने कहा कि सिविल ड्रेस में पुलिस घूमे और नशीली पदार्थ का कारोबार करने वालों को पकड़े, नहीं तो पूरा जेनरेशन बर्बाद हो जाएगा।
गढ़वा में दुर्गा माता के मूर्ति विसर्जन को लेकर फिर से बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ा
मरांडी ने परिजनों से मुलाकात के बाद एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि राजधानी रांची में एक आदिवासी युवा रोहित तिर्की की हत्या की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। आज लालपुर के लोहरा कोचा स्थित मृतक के घर जाकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली एवं अपनी संवेदनाएं प्रकट की।@ranchipolice तत्काल रोहित तिर्की की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करें, साथ ही, @DC_Ranchi पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मुहैया कराए।
विगत कुछ सालों में राजधानी रांची में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। रांची में कई उच्च शिक्षण संस्थान, अनेकों कोचिंग सेंटर्स रहने के कारण यहां प्रदेश के कोने कोने से बच्चे पढ़ाई करने आते हैं। नशे की गिरफ्त में फंसने के कारण टीनएजर्स बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है।इसलिए, हमारी युवा पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य की खातिर @jharkhnadpolice स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर नशे के कारोबार में संलिप्त गिरोह पर कड़ी कार्रवाई करे।
राजधानी रांची में एक आदिवासी युवा रोहित तिर्की की हत्या की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। आज लालपुर के लोहरा कोचा स्थित मृतक के घर जाकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली एवं अपनी संवेदनाएं प्रकट की।@ranchipolice तत्काल रोहित तिर्की की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार… pic.twitter.com/TERqfb1Fzd
— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 13, 2024