दिल्ली : इस वक्त की बड़ी खबर पेटीएम पेमेंट बैंक से आ रही है जहां चेयरमैन विजय शेखर शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। वो बैंक के पार्ट टाइम नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन थे. उनके इस्तीफे के बाद बैंक के बोर्ड का पुनर्गठन भी किया गया है. अब सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर बोर्ड के सदस्य होंगे।पेटीएम फाउंडर के इस्तीफा देने से पहले दो इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बोर्ड से इस्तीफा दे चुके है।
RBI के एक्शन के बाद से पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अस्तित्व पर ही सवालिया निशान लग गया है. विजय शेखर शर्मा इस बैंक के सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं. RBI की सख्ती के बाद अब बैंक के पास कोई बिजनेस नहीं रह गया है। पेटीएम को शुरू करने वाले विजय शेखर शर्मा अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से भी बाहर हो गए हैं. कंपनी ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है. बता दें पेटीएम में विजय शेखर शर्मा सबसे अधिक शेयरहोल्डर वाले व्यक्ति हैं।