रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने बड़गाई अंचल की जिस जमीन को लेकर गिरफ्तार किया था उसके बिजली कनेक्शन को लेकर मांगे गए जानकारी को लेकर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने अपनी रिपोर्ट ईडी को सौंप दी है।
बड़गाई अंचल के म्यूटेशन को लेकर जानकारी और सबूत इकट्ठा करने के उद्देश्य से प्रवर्तन निदेशालय ने 22 फरवरी को जेबीवीएनएल को नोटिस भेजकर बिजली कन्केशन को लेकर जानकारी मांगी थी। ईडी यह जानना चाहती है कि इस जमीन पर बिजली कन्केशन किसके नाम पर है। जिसके बाद रांची के जोनल कार्यालय के द्वारा सारी जानकारियां जेबीवीएनएल के वरीय अधिकारी और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अरविंद कुमार को सौंप दी गई है. इसके बाद जेबीवीएनएल मुख्यालय ने रिपोर्ट ईडी कार्यालय को भेज दी है। बंद लिफाफे में भेजी गई रिपोर्ट को लेकर जेबीवीएनएल के वरीय अधिकारियों ने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया है।