लोहरदगा : सोमवार शाम कुडू ने उग्रवादियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। उग्रवादियों द्वारा की गई फायरिंग में सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी ऑपरेटर को गोली लग गई। बताया जा रहा है कि ऑपरेटर के हाथ में गोली लगी है और उसे अस्पताल ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क रोजगार योजना के तहत कुडू प्रखंड के ब्लॉक मोड़ कुडू से सुंदरू होते हुए बंदुआ मोड़ तक सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है। इसी दौरान तीन हथियारबंद उग्रवादी साइट पर पहुंचे और फायरिंग करने लगे। इस अंधाधुंध फायरिंग से जेसीबी ऑपरेट के बाएं हाथ में गोली लग गई। उग्रवादी फायरिंग कर फरार हो गए। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जायजा लिया है।
लोहरदगा में सड़क निर्माण कार्य के दौरान उग्रवादियों ने की फायरिंग, JCB ऑपरेटर को लगी गोली

Leave a Comment
Leave a Comment