रांची: झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव में एनडीए का कुनबा बढ़ चुका है। इस बार बीजेपी-आजसू-जेडीयू और एलजेपी एक साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे। झारखंड में सीट शेयरिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री और एलजेपी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हेमंता बिस्व सरमा के बीच गुरूवार को मुलाकात हुई।
हेमंता और चिराग के बीच हुई बातचीत में झारखंड में एक साथ चुनाव लड़ने पर सहमति बनाई गई। बीजेपी चिराग पासवान की पार्टी को गठबंधन के तहत एक सीट देने को तैयार है जबकि चिराग की पार्टी कम से कम तीन सीटों पर दावेदारी पेश कर रहे है। हेमंता ने रांची में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि चिराग के विदेश से लौटने के बाद सीट शेयरिंग का ऐलान किया जाएगा। हेमंता ने चिराग को सिर्फ एक सीट पर एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने के लिए राजी करने की कोशिश की है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह के शपथग्रहण समारोह में भाग लेने जाने के दौरान विशेष विमान में भी चिराग और हेमंता ने झारखंड में चुनाव को लेकर चर्चा की। इससे पहले हेमंता बिस्व सरमा और बाबूलाल मरांडी से बुधवार को चिराग पासवान की पार्टी के दो सांसदों ने मुलाकात की थी और कम से कम तीन सीटों दावेदारी पेश की थी। माना जा रहा है कि हेमंता ने चिराग को एक सीट पर ही चुनाव लड़ने के लिए तैयार कर लिया है। दूसरी ओर जेडीयू झारखंड में बीजेपी द्वारा दी जा रही दो सीटों में बढ़ोतरी का लगातार दवाब बना रही है। इस वजह से सीट शेयरिंग का ऐलान होने का देरी हो रही है।