मुंबई : लेजेंडरी सिंगर पंकज उदास का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। 72 वर्ष के पंकज उदास का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। पंकज उदास की बेटी नायाब उदास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है,उन्होंने लिखा, “बड़े ही दुख के साथ ये बताया जा रहा है कि पद्मश्री पंकज उधास का लंबी बीमारी के बाद 26 फरवरी को निधन हो गया है.”उनके निधन की खबर सुनाई। पंकज उदास के इस तरह से दुनिया को अलविदा कहे जाने के बाद संगीत जगत में मातम का माहौल है।
नाम फिल्म की चिट्ठी आई है आई है वतन से चिट्ठी आई है और साजन फिल्म की जियें तो जियें कैसे सदाबहार गाना गाने वाले पंकज उदास का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के जेतपुर में हुआ था। वो अपने तीन भाईयों में सबसे छोटे थे।