गिरिडीहः इस की बड़ी खबर तिसरी से आ रही है जहां एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की इस कार्रवाई से सरकारी महकमें में हड़कंप मच गया है।
राजस्व कर्मचारी रामनरेश चौधरी जमीन के म्यूटेशन के नाम पर 25 हजार रूपये की डिमांड की थी। एसीबी ने 5 हजार रूपये पहली किश्त के रूप में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है और उसे धनबाद लेकर रवाना हो गई है।