रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा ललित दास के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर अटकलें लगाई जा रही है। रघुवर दास की पारंपरिक सीट रही जमशेदपुर से पूर्णिमा के चुनाव लड़ने की खबरें पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर चल रही है।
ईचागढ़ की सीट AJSU को दिये जाने का विरोध, BJP कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस में किया हंगामा
एक तरह पूर्णिमा के जमशेदपुर पूर्वी से उम्मीदवार होने की संभावना को लेकर खबरें चल रही है दूसरी ओर पूर्णिमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक वीडियो जिसमें वो गोलगप्पा खा रही है डालते हुए लिखा है कि चुनावी माहौल एक तरफ़ और गोलगप्पे का मजा एक तरफ, हम महिलाएं अगर माहौल गरम हो न तो वहां हम नरमी से पेश आती है ….😌
वैसे हम मार्केट आये और गोलगप्पे ना खाए ऐसा तो हो नहीं सकता , बाजार आने पे पता चलता है कि हमारे पास बहुत से विकल्प होते है पर उनमें से उचित मूल्य और गुणवत्ता के आधार पर और इतने विकल्पों में से किसी एक के चुनाव के बाद जब हम थक जाती है तो ये गोलगप्पे ही है जो हम में ओर ऊर्जा भारती है😅
हमारे फेवरेट गोलगप्पे वाले भईया है जगह बताइए कौन सी है ?
दुमका में सुनील सोरेन और लुईस मरांडी समर्थक आपस में भिड़े, हुई चाकूबाजी, सोशल मीडिया में टिकट को लेकर चल रही खबरों ने लगाई आग
पूर्णिमा ने जो बातें लिखी है उससे साफ संकेत मिल रहा है कि वो खुद को लेकर चल रही सोशल मीडिया में खबरों से बेफिक्र है। जमशेदपुर पूर्वी से उनके उम्मीदवारों को लेकर जो भी खबरें चल रही है उसकी उन्हे कोई चिंता नहीं है। हालांकि पूर्णिमा के इस वीडियो में कई लोगों ने उनके जमशेदपुर पूर्वी से उम्मीदवार बनने को लेकर बातें जरूर लिखी है। कोई समर्थक लिख रहा है कि पूरा पूर्वी डोल रहा है, पूर्णिमा ललित दास बोल रहा है, कोई लिख रहा है भावी विधायक जमशेदपुर।
रांची में हेमामालिनी और ईशा देओल को देखने के लिए उमड़ी भीड़, मेन रोड में घंटों रहा जाम
जमशेदपुर पूर्वी से अभी पूर्व मंत्री सरयू राय विधायक है जिन्होने 2019 के चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को चुनाव में हराया था। सरयू राय अब जेडीयू में शामिल हो गए है, एनडीए गठबंधन के तहत बीजेपी जमशेदपुर पूर्वी सीट पर दावा कर रहा है। सरयू राय के बारे में भी कहा जा रहा है कि वो अपनी पुरानी सीट जमशेदपुर पश्चिम पर वापस जाकर बन्ना गुप्ता के खिलाफ चुनाव लड़ सकते है। ऐसे में बीजेपी की ओर से रघुवर दास के समर्थक पूर्णिमा ललित दास को उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर सोशल मीडिया में मुहिम चला रहे है।