गोवा । सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएँगें । इस तरह की ख़ौफ़नाक दास्ताँ हॉरर मूवी में भी नहीं होती है । माँ देश की जानी मानी स्टार्टअप कंपनी की चीफ़ एक्ज़ीक्यूटिव ऑफ़िसर और अपने ही बच्चे का कत्ल कर दिया । वो भी सिर्फ चार साल का । जिस बच्चे ने अभी ठीक से मां-माँ बोलना सीखा ही था उसने ऐसा क्या गुनाह कर दिया होगा की उसकी माँ ही मासूम के खून की प्यासी हो गई होगी । ना सिर्फ कल्त किया बल्कि अपने गुनाह को छिपाने के लिए मासूम के शव को बैग में लेकर सैकड़ों किलोमीटर दूर तक का सफ़र तो कर लिया । ये तो शुक्र है गोवा के उस अपार्टमेंट के स्टॉफ का जिसने वक्त रहते पुलिस को इत्तला कर दिया की कुछ तो गड़बड़ है ।
सुचेता सेठ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जानी मानी नाम
जी हाँ माँ द्वारा चार साल के बच्चे का कत्ल का ये सनसनीख़ेज़ मामला गोवा और बैंगलुरु से जुड़ा है । कत्ल की आरोपी महिला का नाम है सुचेता सेठ । 39 साल की सूचना सेठ देश की जानी मानी ए आई कंपनी माइंडफुल एआई लैब की फ़ाउंडर सीईओ है ।
माइंडलैब एआई की फाउडंर सीईओ
सूचना सेठ के लिंक्डइन पेज के मुताबिक़ उसने हाल में ही माइंडफुल एआईलैब की शुरुआत की है वो 2021 में एआई इथिक्स की सौ सबसे प्रभावशाली महिलाओं में शुमार थी । गोवा पुलिस के मुताबिक़ 6 जनवरी को सूचना सेठ बंगलुरु से गोवा के कैंडोलीम के आकर एक अपार्टमेंट में रुकी । सुचेता सेठ के साथ उसका 4 साल का बच्चा भी था । तीन चार दिन रुकने के बाद उसने अपार्टमेंट स्टॉफ से बंगलुरू के लिए टैक्सी करने के लिए कहा , स्टॉफ ने समझाया भी बंगलुरु तक टैक्सी से बेहतर हवाई यात्रा होगी , पैसे भी कम लगेंगे और समय भी बचेगा । मगर सूचना सेठ मानी नहीं और 8 जनवरी को वो टैक्सी से रवाना हो गई ।
तौलिए में लगे खून से हुआ शक
बाद में जब सफाई करने के दौरान स्टॉफ ने कमरे में रखे टावल में खून के निशान देखे तो उसने मैनेजमेंट को खबर दी औऱ मैनेजमेंट ने फ़ौरन पुलिस को जानकारी दी । गोवा की कलनगुट पुलिस मौक़े पर पहुँची तो स्टॉफ ने फिर बताया कि सूचना सेठ के साथ बच्चा नहीं था और उसका बैग भी सामान्य नहीं लग रहा था ।
सुचेता पुलिस को बरगला रही थी
पुलिस ने सूचना सेठ को कॉल किया और खून के निशान के बारे में पूछा तो उसने बताया कि पीरियड का है, पुलिस ने बच्चे के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने बच्चे को साउथ गोवा के मारगो में अपने पहचान वाले के पास रख दिया है । कलनगुट पुलिस ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया तो पता चला की जो एड्रेस दिया था वो फ़र्ज़ी है । पुलिस ने फ़ौरन टैक्सी चालक को फोन कर गाड़ी को सबसे नज़दीक पुलिस स्टेशन ले जाने के लिए कहा । ड्राइवर ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के अयामंगला पुलिस स्टेशन में पहुँच कर सूचना सेठ को पुलिस के हवाले किया गाड़ी की तलाशी ली गई तो बैग में मासूम का शव बरामद हुआ ।
पुलिस ने सूचना सेठ के पति वेंकट रमन को खबर की जो जकार्ता में था। पुलिस हत्या के पीछे की वजहों की तलाश कर रही है । मगर इस खबर ने सबको सकते में डाल दिया ।