पलामू : इस वक्त की बड़ी खबर पलामू के छतरपुर से आ रही है। जहां बीजेपी विधायक के काफिले पर पथराव किया गया है। उदयपुर मोड़ के पास उपद्रवियों ने विधायक की गाड़ी को निशाना बनाया है। विधायक पुष्पा देवी के साथ उनके पति पूर्व सांसद मनोज भुइयां भी थे। विधायक के काफिले पर हुए हमले में उनके दो अंगरक्षकों को चोट आई है।
दरअसल, हिट एंड रन केस कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे चालकों ने सड़क जाम कर रखा था। छतरपुर से बीजेपी विधायक पुष्पा देवी अपने पति पूर्व सांसद मनोज भुइयां के साथ जा रही थी उसी दौरान भीड़ में से कुछ शरारती तत्वों ने उनके गाड़ी पर पथराव कर दिया। पथराव के दौरान उनकी गाड़ी छतिग्रस्त हो गई। वही बीच बचाव करने उतरे उनके दो अंगरक्षकों और कुछ लोगों को भी चोट आई। चौहान नाम के बस और एक पुलिस गाड़ी पर भी पथराव की सूचना है। पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत करा रही है।