पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी राज्यसभा सांसद संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। इस मामले में सचिवालय थाना में शिकायत दर्ज करा दी गई है। अंतरराष्ट्रीय कुख्यात अपराधी जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन ने विदेशी नंबर से फोन कर संजय यादव को धमकी देते हुए रंगदारी मांगी है।
गवर्नर के काफिले के पास खड़े शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने मारी लात, सस्पेंडः VIDEO
मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले संजय यादव तेजस्वी यादव के बहुत ही करीबी माने जाते है। पूर्व राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम का टिकट काटकर तेजस्वी यादव ने 2024 में संजय यादव को राज्यसभा भेजा था। संजय यादव से जोगा डॉन ने वॉट्सएप कॉल करके रंगादी मांगी है। सचिवालय डीएसपी-1 अनु कुमारी ने कहा है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच के लिए टीम बनाई गई है। राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने इस मामले को लेकर कहा है कि इस बारे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डीजीपी को जानकारी दी गई है। इसके साथ ही संजय यादव की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है।
बिहार के बेतिया में जहरीली शराब से 7 की मौत, मामले की जांच का आदेश
संजय यादव को मोबाइल नंबर-9166641611 नंबर से 18 जनवरी को कॉल आया था और फोन करने वाले ने कहा था कि मैं गैंगस्टर हूं, हमारे कई लोग जेल में भी है। अभी मै अमेरिका से बोल रहा हूं, तुम मुझे 20 करोड़ रुपये दो वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। तुम्हारे आने जाने का सभी रास्ता मुझे मालूम है। तुम्हारे घर के सभी सदस्यों के बारे में जानते हैं। कितने बच्चे है यह भी पता है, सभी की सलामती चाहते हो तो 20 करोड़ रुपये दे दो, नहीं देने पर अपहरण या हत्या करवा देंगे।
महाकुंभ में रील बनाने शेख बनकर पहुंचा युवक, साधुओं ने कूट दिया; VIDEO
जिस गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन ने फोन किया वो हरियाणा के कैथल जिले के ग्योंग गांव का रहने वाला है। वह एक कुख्यात अपराधी है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोस्ट वांटेड है। वह हरियाणा पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी दूसरे नंबर पर है। जोगिंदर ने 30 दिसंबर 2017 को पानीपत में रिटायरमेंट पार्टी के दौरान जयदेव नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद कैथल पुलिस ने इंटरपोल की मदद से उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया था। नौ जुलाई 2024 को उसे फिलीपींस में गिरफ्तार किया गया और अब उसे भारत लाने की तैयारी चल रही है। जोगिंदर का बड़ा भाई सुरेंद्र भी हरियाणा का कुख्यात डॉन है।