बिहार के नालंदा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां दुर्गा पूजा के मेले में दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों ही मोटरसाइकिलों पर तीन-तीन लोग सवार थे।
बाइकों की रफ्तार काफी तेज थी और दोनों मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गईं। इस सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरमेरा थाना इलाके के बढ़िया मोड़ के पास यह घटना हुई है। सभी शेखपुरा के रहने वाले थे।
रिश्तों को किया तार-तार; बाप और भाई करते रहे रेप, वीडियो भी बनाया
आरा में पूजा पंडाल के पास अहले सुबह फायरिंग
बिहार के भोजपुर जिले के आरा में रविवार की अहले सुबह जमकर गोलीबारी हुई है। आरा के मौलाबाग इलाके में एक पूजा-पंडाल के पास फायरिंग से दहशत फैल गई है। बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में 3 लोगों को गोली लगी है। सुबह-सुबह फायरिंग की इस वारदात को क्यों अंजाम दिया गया? अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस इस वारदात की वजह की जांच में जुटी हुई है।
नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग में हुई इस घटना के बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। घायलों में पूजा समिति के सदस्य भी शामिल हैं। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि पूजा पंडाल में ही बाहर से बाइक से आये लोगों ने फायरिंग की है।
झारखंड के गढ़वा में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन से रोका, भारी बवाल; पथराव में कई जख्मी
पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को जानकारी देते हुए का कि आज सुबह मौला बाग स्थित पंडाल के पास गोली लगने से तीन व्यक्तियों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलने के साथ ही नवादा थानाध्यक्ष तथा सहायक पुलिस अधीक्षक पहले बाबू बाज़ार स्थित डॉक्टर विकास के अस्पताल एवं उसके बाद घटना स्थल पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ करने पर ऐसा प्रतीत होता है कि यह घटना आपसी विवाद में हुई है।
घायल तीन व्यक्तियों में से दो पंडाल कमिटी से संबंधित हैं तथा तीसरा व्यक्ति जिसके पैर से गोली छूकर निकली है वह आसपास घूम रहा था। इलाज के उपरांत दिनों घायल व्यक्ति सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना में शामिल अभियुक्तों की पहचान हो गई है तथा पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।