रांचीः Jharkhand vidhansabha Chunav| के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट आ तो गई लेकिन बरहटे का नाम इस लिस्ट में नहीं था । सवाल उठ रहा है कि क्या बीजेपी किसी बड़े नाम को हेमंत सोरेन के खिलाफ उतारेगी या फिर हेमंत के लिए जीत का रास्ता आसान कर देगी ।
BJP की पहली लिस्ट में 66 प्रत्याशी
बीजेपी ने शनिवार शाम को झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपने 66 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस सूची में 12 महिलाएं शामिल हैं, 2 पूर्व मुख्यमंत्री हैं, 2 पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नियां चुनाव लड़ रही हैं, और एक पूर्व मुख्यमंत्री की बहू भी चुनाव मैदान में उतरी हैं। बीजेपी इस बार 68 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।
बरहेट सीट पर हेमंत के खिलाफ कौन ?
हालांकि, भाजपा ने 66 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सीट बरहेट से कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है। हेमंत सोरेन ने पिछली बार बरहेट और दुमका दोनों सीटों से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। बाद में उन्होंने दुमका सीट से इस्तीफा दे दिया था।
दुमका में हार गई थीं डॉ. लुईस मरांडी
हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित दुमका सीट पर उनके भाई बसंत सोरेन चुनाव लड़े और भाजपा की डॉ. लुईस मरांडी को हराया। उपचुनाव में भी डॉ. मरांडी को हार का सामना करना पड़ा था।
बरहेट में जेएमएम की नहीं हुई हार
संताल परगना की अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित बरहेट विधानसभा सीट झामुमो का अभेद्य किला मानी जाती है। यह सीट पिछले चार दशकों से झामुमो के कब्जे में है। यहां दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। सवाल यह है कि भाजपा ने हेमंत सोरेन को वाकओवर दे दिया है या इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की घोषणा का इंतजार हो रहा है।