रांचीः राजधानी रांची के सबसे बड़े जू भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान चार ऑस्ट्रेलियन एमू और एक मगरमच्छ की मौत से हड़कंप मच गया है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है लेकिन बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है।
धनबाद में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ में स्नान करने जा रहे 4 लोगों की दर्दनाक मौत, चार लोग गंभीर रूप से जख्मी
वहीं जू के निदेशक जब्बार सिंह ने बर्ड फ्लू से मौत की बातों को इंकार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, जू में कुल 19 एमू थे जिसमें चार की मौत हो गई है। वहीं बिरसा जू में मुक्ता प्रजनन केंद्र से मगरमच्छ लाया गया था जिसकी भी मौत हो गई है, वो 45 वर्ष का था। जू में मौत के कारणों की जांच की जा रही है।