धनबादः राजगंज के दलुडीह में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। देर रात करीब एक बजे कोलकात-दिल्ली सिक्स लेन पर तेज रफ्तार स्कार्पियों सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में स्कार्पियों सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई।
पहली JPSC टॉपर शालिनी विजय मां और भाई के साथ केरल में मृत मिली, GST एडिशनल कमिश्नर भाई के घर मिली लाश
देर रात डब्ल्यूबी 18 टीबी 5672 नंबर की स्कार्पियों सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकराई। वहीं स्कार्पियो के पीछे आ रही टाटा निक्सन कार डब्ल्यूबी 24 बीजी 6154 का चालक भी अपने वाहन पर संतुलन नहीं रख सका।
दुमका में राजकीय जनजातीय हिजला महोत्सव की शुरूआत, अंधविश्वास की वजह से उद्घाटन में नहीं शामिल हुए कोई मंत्री और विधायक
वह कार पीछे से स्कॉर्पियो से जा टकराई। उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। उनको स्थानीय लोगों ने उपचार को अस्पताल भेजा है। मरने वाले बंगाल के हुगली जिले के कमरपुकुर गांव के रहने वाले थे। ये सभी कुंभ स्नान को प्रयागराज जा रहे थे।