डेस्कः अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार आने के बाद बड़ी संख्या में लोगों को डिपोर्ट किया गया। अमेरिका से बहुत सारे लोगों को भारत भी भेजा गया है। जिस तरह से हाथों में हथकड़ी लगाकर लोगों को डिपोर्ट किया जा रहा था, उसे मानवीय नजरिए से सही नहीं कहा जा सकता। इसी तरह हनीमून मनाने गई दुल्हन ने हिरासत से छूटने के बाद बताया कि किस तरह उसे हथकड़ी पहना दी गईं और फिर जानवरों की तरह घुमाया गया।
नीरव मोदी का भाई अमेरिका में गिरफ्तार, PNB फ्रॉड मामले में ED-CBI ने की थी अपील
वार्ड सकीक नाम की एक फिलिस्तीनी महिला को हनीमून के दौरान ही हिरासत में ले लिया गया था। वह अपने पति के साथ वर्जिन आइलैंड गई थी। 22 साल की सकीक ने बताया कि वह हनीमून से वापस लौट रही थी कि मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उसे हिरासत में ले लिया गया। छूटने के बाद उन्होंने बताया कि 16 घंटे तक उन्हें बिना खाना, पानी हथकड़ी पहनाकर रखा गया।उन्होने बताया कि जानवरों की तरह उने हथकड़ियां लगाकर घुमाया गया। उनके वकील और पति को भी मिलने की अनुमति नहीं दी गई। कई बार 50 घंटे तक की देरी की गई। 140 दिन उन्होने डर और भूख के बीच ICE सेंटर में बिताया।
रांची से चीनी साइबर अपराधियों के 7 एजेंट गिरफ्तार, करते थे डिजिटल अरेस्ट, CID की बड़ी कार्रवाई
सकीक ने बताया, मुझे जानवरों की तरह घुमाया जा रहा था। अमेरिकी प्रशासन मुझे ऐसी जगह छोड़ देना चाहता था जहां के बारे में मुझे कुछ पता ही नहीं है। बता दें कि सकीक की ताहिर शेख नाम के अमेरिकी नागरिक से शादी हुई है। सकीक ने ग्रीन कार्ड के लिए अप्लाई किया था जो कि प्रॉसेस में था। ऐसे में ताहिर नहीं चाहता था कि वे किसी मुसीबत में फंसें। इसीलिए उन्होंन हनीमून के लिए वर्जिन आइलैंड पर जाने का फैसला किया। इसके बावजूद सकीक को रास्ते में हिरासत में ले लिया गया।
थूक-थूककर घरों में दूध दे रहा था मोहम्मद शरीफ, अनजाने में उसी से करते थे बांके बिहारी का अभिषेक, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
सकीक ने कहा, तीन महीने बाद में कोई पेड़ देख पा रही हूं। हिरासत से छूटने के बाद वह बेहद खुश थी। उन्होंने कहा, अब मैं बिना हथकड़ियों और शीशे की दीवार के अपने पति को छू सकती हूं। अब मैं स्वतंत्र हूं। अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने कहा कि सकीक ने इंटरनेशनल वॉटर पर उड़ान भरी थी। बता दें कि वर्जिन आइलैंड को अमेरिका ने पासपोर्ट फ्री कर रखा है।
6 सेकेंट में हो गई पटना के बड़े कारोबारी की हत्या, हेलमेट पहनकर शूटर गेट पर कर रहा था इंतजार, हत्याकांड का CCTV फुटेज आया सामने
वार्ड सकीक का जन्म सऊदी अरब में एक फिलिस्तीनी परिवार में हुआ था। सऊदी अरब में जन्म के आधार पर नागरिकता दी नहीं जाती है। ऐसे में सकीक के पास किसी भी देश की नागरिकता नहीं थी। उनका परिवार टूरिस्ट वीजा पर अमेरिका आ गया। उन्होंने शरण के लिए आवेदन दिया जिसे खारिज कर दिया गया। इसके बाद रेग्युलर चेकइन के भरोसे वे टेक्सास में रहने लगे। सकीक ने टेक्सास में ही अपनी पढ़ाई पूरी की। 28 साल के ताहिर शेख के साथ उन्होंने शादी की और फिर ग्रीन कार्ड के लिए अप्लाई की।
शादी के 10 दिन बाद ही सकीक को हिरासत में ले लिया गया। अमेरिकी सरकार ने उन्हें दो बार डिपोर्ट करने की कोशिश भी की। पहली बार उन्हें इजरायल की सीमा पर छोड़ने का प्लान बनाया गया था। हालांकि तभी इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया। दूसरी बार कोर्ट ने डिपोर्टेशन पर रोक लगा दी।