पटना: बिहार में मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में भीषण गर्मी पड़ने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 12 बजे से तीन बजे तक बाहर निकलने से परहेज करने को भी कहा है, खास तौर पर बुजुर्ग और बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। मौसम विभाग से मिले अलर्ट के बाद शिक्षा विभाग ने 15 जून तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है, इस दौरान छात्रों के साथ साथ शिक्षक भी अवकाश पर रहेंगे।