रांची: राष्ट्रीय स्वयंसेवक सेवक की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक की तीन दिवसीय बैठक रांची में शुरू हो रही है। 12 से 14 जुलाई तक चलने वाले प्रांत प्रचारक बैठक में आरएसएस के सरसंघसंचालक मोहन भागवन के साथ देश भर के 46 प्रांत प्रचारक शामिल होंगे। हर दो साल में इस बैठक का आयोजन किया जाता है। कुछ ही महीनों में झारखंड में विधानसभा का चुनाव होने वाला है, उस चुनाव से पहले रांची में इस बैठक के होने के कई मायने निकाले जा रहे है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के 10 दिनों के झारखंड प्रवास के भी राजनीतिक मायने निकाले जा रहे है।
अंशुमान सिंह की पत्नी कीर्ति चक्र लेकर चली गई मायके, शहीद के माता-पिता ने लगाए आरोप
आरएसएस के तीन दिवसीय बैठक को लेकर अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेडकर ने बताया कि अगले वर्ष की योजना में साल भर शाखा और प्रवासी कार्यो पर भी चर्चा होगी। शाखा के कार्य और विभागों पर चर्चा होगी। शाखा से जुड़ने वाले नये लोगों के लिए बौद्धिक विचार में अलग अलग प्रयोग पर भी चर्चा होगी। 2025 में शताब्दी वर्ष मनाया जाना है इसको लेकर चर्चा होगी। देशभर में अभी 73 हजार शाखाएं संचालित होती है, शताब्दी वर्ष तक इसे एक लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य है। तीन दिवसीय बैठक में समाज की शक्ति को अपने साथ जोड़कर समाजिक परिवर्तन के लिए कैसे मिलकर काम किया जाए, इस पर भी विचार किया जाएगा. साथ ही सामाजिक जीवन के कई और विषयों पर भी चर्चा होगी।