स्मार्ट फोन ने लोगों की हर गतिविधि को कैद करने का जरिया बन गया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ अनोखी घटनाओं के वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिनमें कई बार प्रेमी जोड़ों से जुड़े हुए मजेदार और फिल्मी घटनाक्रम देखने को मिलते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती अपने प्रेमी को परिवार वालों के सामने पकड़े जाने से बचाने के लिए ऐसा कदम उठाती है जिसे देखकर लोग हैरान हो गए हैं।
यह घटना तब की है जब एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए रात के अंधेर में उसके घर पहुंचा था। दोनों एकांत में समय बिता रहे थे कि तभी युवती की मां अचानक दरवाजा खटखटाने लगी। स्थिति बिगड़ती देख युवती ने अपने प्रेमी को छिपाने के लिए तुरंत एक अनोखा उपाय निकाला। उसने कमरे में रखे एक बड़े लोहे के बक्से में रखे कपड़े बाहर फेंक दिए और प्रेमी को उसमें छिपा दिया।
नेताओं के चहते IAS संजीव हंस पर कसा ED का शिकंजा, ठोस सबूत मिलने के बाद गिरफ्तारी
जब मां कमरे में आईं तो कपड़े इधर-उधर बिखरे हुए देखकर आश्चर्यचकित हो गईं और उन्होंने अपनी बेटी से सवाल किए। बेटी ने बात को टालने की कोशिश की लेकिन मां को शक हो गया। परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर मां ने बक्सा खोलने की मांग की। पहले तो युवती ने विरोध किया लेकिन आखिरकार उसे मजबूरी में बक्सा खोलना पड़ा। जैसे ही बक्सा खुला, युवती का प्रेमी बाहर निकला और सभी उसे देखकर चौंक गए।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा और अब तक इसे 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। इस पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग युवती की योजना की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ मजाकिया अंदाज में पूछा कि आखिर – ऐसे आईडिया कैसे आते हैं? इस वीडियो को 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
प्रेमिका ने प्रेमी को बक्से मे किया बंद…l pic.twitter.com/q3zm9YY0cG
— Viral Vibes (@Viralvibes07) October 17, 2024