पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पटना में पहली बार रोड़ शो करने वाले है। इसको लेकर एनडीए गठबंधन और प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई है। ट्रॉफिक को लेकर एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। पीएम मोदी के साथ इस रोड़ शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री पटनासाहिब के तख्तश्री हरिमंदिर साहिब भी जाएंगे और वहां मत्था टेकेंगे।
आदिवासी राष्ट्रपति राम मंदिर गई अब कांग्रेस करेगी शुद्धिकरण, झारखंड में नोटों का पहाड़, अफीम का उद्योगः PM मोदी ने चतरा में ऐसे कांग्रेस-JMM को घेरा
प्रधानमंत्री के रोड़ शो और उनके बिहार दौरे पर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने तंज कसा है। उन्होने पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री द्वारा बिहार को लेकर की गई घोषणाओं और बिहार के लोगों की मांगों को लेकर तीखा तंज कसा है। उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि बोला था ना 𝟐𝟎𝟏𝟒 में? चीनी मिल खुलवा इसी मिल की बनी चीनी की चाय पीऊँगा। 𝟏𝟎 बरस हो गए? क्या हुआ तेरा वादा?
जो प्रधानमंत्री अपने वादेनुसार प्रदेश में एक छोटी सी चीनी मिल नहीं खुलवा सकता हो?
जो प्रधानमंत्री विशेष राज्य के दर्जे से लेकर 𝟏𝟎 वर्षों में अपने बड़े-बड़े आसमानी वादों में से एक रत्ती भर भी वादा पूरा ना कर सका हो?
जो प्रधानमंत्री भरे मंच से अपने ही सहयोगी दल के मुख्यमंत्री द्वारा हाथ जोड़ गिड़गिड़ाने पर भी 𝟏𝟎𝟎 बरस पुरानी एवं ऐतिहासिक पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा तक ना दे सके?
ऐसे प्रधानमंत्री रोड क्या चाहे गली-गली घूम नुक्कड़ नाटक करे, इससे बिहार को क्या फायदा होगा?
बिहारी बुड़बक नहीं है। बिहार के लोग अच्छे से जानते है कि बिहार से 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 𝐌𝐏 लेकर बिहार की जगह सब कुछ गुजरात में ही किया और सब निवेश गुजरात ही ले गए जबकि लंबे समय से बिहार में 𝐍𝐃𝐀 सरकार है। फिर 𝟓 साल बाद चुनाव में बिहार घूमने आते है।
𝟑 चरण में बिहार ने सड़क पर ला ही दिया बाक़ी बचे 𝟒 चरणों में गली-गली में चक्कर लगवा देगा। ई बिहार है बिहार!
पीएम रोड शो का क्या है रोड प्लान
पीएम मोदी बेली रोड पर स्थिति हाईकोर्ट के पास बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत करेंगे ।बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की मूर्ति से गाड़ी में सवार होकर पीएम मोदी इनकम टैक्स गोलंबर पहुचेंगे, जहां स्वागत के की बड़ी तैयारी की गई है ।इनकम टैक्स गोलंबर से प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री मोदी डाक बंगला चौराहा पहुंचेंगे जहां पर फूलों की बारिश की जाएगी ।डाक बंगला के रास्ते मोदी का काफिला कदमकुआं जाएगा, जहां रास्ते भर लोग स्वागत करते हुए देखेंगे ।कदमकुआं के रास्ते होते हुए प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो गांधी मैदान जेपी गोलंबर तक आकर खत्म होगा,प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को लेकर पटना में दोपहर से लेकर शाम तक यातायात की व्यवस्था पूरी तरह से बदली रहेगी, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।