रांची: लोहरदगा, खूंटी, सिंहभूम और पलामू संसदीय क्षेत्र में सोमवार को वोटिंग होनी है। शनिवार को नक्सल प्रभावित इलाकों में हेलाकाप्टर के माध्यम से मतदानकर्मियों को मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया। लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के तमाड़ और मांडर विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग पार्टियों को रविवार को रवाना किया जाएगा।
लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों के लिए शनिवार को मतदान कर्मी हेलीकाप्टर से गए। लोहरदगा के बीएस कालेज स्टेडियम में बीएसएफ के हेलीकाप्टर से मतदान कर्मियों को उनके मतदान केंद्र में भेजा गया। लोहरदगा जिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्र के लिए सात मतदान कर्मियों को उनके मतदान केंद्र के लिए हेलीकाप्टर से भेजा गया। लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में आगामी 13 मई को मतदान होना है। उससे पहले सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों में मतदान कर्मियों को सुरक्षित पहुंचाने के लिए हेलीकाप्टर का उपयोग किया गया। मतदान कर्मी सीधे अपने मतदान केंद्र में पहुंचेंगे और वहीं पर मतदान के दिन वोटिंग कररते हुए मतदान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। जिन मतदान कर्मियों को शनिवार को उनके मतदान केंद्र के लिए भेजा गया है, वह अगले 13 मई तक मतदान खत्म होने तक अपने मतदान केंद्र में ही रहेंगे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कई मतदान केंद्र के लिए स्ट्रांग रूम भी बनाया गया है। लोहरदगा जिला के बंगला पाट में स्थित बूथ संख्या 21 और 22, साथ ही बोंडोबार के बूथ संख्या 12 के लिए मतदान कर्मियों को भेजा गया है। हेलीकाप्टर के माध्यम से मतदान केंद्र जाने को लेकर मतदान कर्मियों में एक उत्साह देखा गया। मतदान कर्मियों को सुदूर क्षेत्र में हेलीकाप्टर के माध्यम से भेजने की तैयारी प्रशासन के आदेशानुसार पहले से की जा रही थी।
आदिवासी राष्ट्रपति राम मंदिर गई अब कांग्रेस करेगी शुद्धिकरण, झारखंड में नोटों का पहाड़, अफीम का उद्योगः PM मोदी ने चतरा में ऐसे कांग्रेस-JMM को घेरा
खूंटी सीट पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की प्रतिष्ठा दाव पर है, उनके सामने एक बार फिर कांग्रेस के कालीचरण मुंडा है। 2019 को चुनाव अर्जुन मुंडा बहुत कम अंतर से जीत पाए थे। लोहरदगा सीट पर कांग्रेस के सुखदेव भगत, बीजेपी के समीर उरांव और जेएमएम के बागी उम्मीदवार चमरा लिंडा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। 2019 को चुनाव बहुत कम अंतर से कांग्रेस के सुखदेव भगत बीजेपी के सुदर्शन भगत से हार गये थे। पलामू सीट पर एक बार फिर बीजेपी के बीडी राम उम्मीदवार है उनके सामने आरजेडी से ममता भुईयां चुनाव मैदान में है। सिंहभूम सीट पर बीजेपी की ओर से गीता कोड़ा और जेएमएम की ओर से पूर्व मंत्री जोबा मांझी चुनाव मैदान में है। पिछले चुनाव में गीता कोड़ा ने कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी।