चतरा : मूरवे गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी उम्मीदवार कालीचरण सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान हजारीबाग से बीजेपी उम्मीदवार मनीष जायसवाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस और जेएमएम पर जोरदार हमला किया। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के अयोध्या में राम मंदिर दर्शन से लेकर राज्य सरकार के मंत्री के नौकर के यहां करोड़ो कैश मिलने के मामले को लेकर कांग्रेस और जेएमएम को खूब निशाने पर लिया।
कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टी को खत्म करेगी
पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के एक बड़े नेता ने पिछले दिनों एक बयान दिया,उनका ये बयान बहुत ही सोचा समझा बयान है और बहुत ही निराशा में से पैदा हुआ बयान है। इंडी अलाइंस से जुड़ी हुई जो क्षेत्रीय पार्टियों है उनको कांग्रेस पार्टी में विलय कर लेना चाहिए। जेएमएम जैसे पार्टी का विलय कांग्रेस में कर लेना चाहिए। मै सोच रहा था कि उनके मन में ऐसा क्यों आया वो ऐसा क्यों बोले। वो क्षेत्रीय पार्टियों का अस्तित्व खत्म कर देना चाहते है। पिछले तीन चरणों के रूझान के बाद उन्हे समझ में आया कि कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों को मिलाकर भी 10 प्रतिशत वोट नहीं आएगा, इसलिए वो चाहते है कि विपक्ष का दर्जा मिले इसलिए सब पार्टी मिलकर 10 प्रतिशत वोट ले आए ताकि विपक्ष का दर्जा मिले।शाहजादे की पार्टी को उनकी उम्र से भी कम सीटें मिलने वाली है।
Loksabha Election : थम गया चुनावी शोर, झारखंड के चार और बिहार के पांच लोकसभा सीट पर सोमवार को मतदान
ईडी रेड पर घेरा
प्रधानमंत्री ने मंत्री के नौकर के आवास और पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बरामद कैश को लेकर कांग्रेस और जेएमएम पर निशाना साधते हुए कहा कि ये 2024 का चुनाव सरकार बनाने का चुनाव नहीं है देश बनाने का चुनाव है। ये चुनाव चोर लूटेरों से देश को बचाने का चुनाव है, ये चुनाव आपके बच्चों का भविष्य सुनिश्चित करने का चुनाव है। जेएमएम, कांग्रेस और इंडी गठबंधन के जो कारनामे है, उनकी जो सोच है उससे देश को बताना सबसे जरूरी है। आपने देखा कि कांग्रेस और जेएमएम के ठिकानों से नोटों के पहाड़ निकल रहे है। यहां मंत्री , मंत्री का पीए और पीए का भी नौकर, यहां नोटों का पहाड़ उगाने का काम जेएमएम कांग्रेस ने की है। मैने इतनी नोटों आज तक नहीं देखी। आप सोचिये जब कर्मचारियों के घर से करोड़ो रूपये निकल रहे है तो मालिकों के घर कितना काला धन होगा, कांग्रेस सांसद के घर से तो 300 करोड़ मिला, नोंट गिनते गिनते मशीनें थक गई। ये पैसा जनता का है, ये पैसा झारखंड के लोगों का पैसा है। ये पैसा लूटने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ये कार्रवाई वो कर सकता है जिसपर कोई दाग नहीं हो, ये काम आपका बेटा मोदी कर सकता है। जेएमएम और कांग्रेस का एक ही एजेंडा है न काम करेंगे न काम करने देंगे, बिना दाम के काम नहीं करेंगे। मोदी जो काम करता है उसे भी रोकने में लगा रहता है। झारखंड सरकार जल जीवन मिशन में भी भ्रष्टाचार कर रही है। पाइप डाल दिये लेकिन पानी की व्यवस्था जानबूझकर नहीं किये। इंडी गठबंधन को आपकी रोजी रोटी की चिंता नहीं है वो सिर्फ लूट के लिए सत्ता चाहता है। कांग्रेस-जेएमएम को डर है कि अगर दलित, पिछड़े आदिवासी के बच्चे पढ लिखकर आगे बढ़ जाएगा जो उनकी दुकानदारी का क्या होगा। मै चाहता हूं कि मेरे आदिवासी भाई-बहनों के बच्चे डॉक्टर-इंजीनियर बने। आपको याद है जेएमएम ने चुनाव से पहले 5 लाख नौकरी का वादा किया था एक भी नौकरी दिया क्या, जेएमएम-कांग्रेस यहां एक ही उद्योग को बढ़ावा दिया जो है अफीम उद्योग। ये अफीम आपके बच्चों को नशे के दल दल में ढकेल देगा। इस उद्योग को सरकार का संरक्षण प्राप्त है।
Gandey से विधायक रहे जेपी वर्मा को JMM ने पार्टी से किया निलंबित, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतर गये थे मैदान में
कांग्रेस कर रही है आदिवासी का अपमान
आदिवासी को भारतीय जनता पार्टी ने एक आदिवासी को देश का सर्वोच्च नागरिक बनाया जो यहां गर्वनर रह चुकी है। एक आदिवासी को मोदी ने राष्ट्रपति नहीं बनाया, राष्ट्रपति बनाया जनता के वोट ने। आपके एक वोट ने एक आदिवासी को सर्वोच्च पद तक पहुंचाया। कांग्रेस पार्टी जिसकी सोच 18वीं शताब्दी की सोच है, अभी द्रोपर्दी मुर्मू जी प्रभु राम की पूजा करने अयोध्या गई थी, कांग्रेस पार्टी का पापी मन कह रहा है, ये राम मंदिर का हम शुद्धिकरण करेंगे। एक आदिवासी प्रभु राम की पूजा करे और आप उसको धोने की बात कह रहे है, ये एक आदिवासी का अपमान ही नहीं है, देश का भी अपमान है। ये लोग आपसे एक वोट पाने के हकदार नहीं है।
Manoj Ram दिल्ली तलबः सासाराम से कांग्रेस बदलेगी उम्मीदवार, नाबालिग से यौन शोषण के आरोप के बाद टिकट कटना तय
लालू के बयान पर घेरा
पीएम मोदी ने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि बिहार-झारखंड में जंगलराज के प्रतीक एक नेता ने कहा है कि मुसलमानों को सारा आरक्षण मिलना चाहिए। अगर इनकी सरकार बन गई तो दलित, पिछड़े, आदिवासी, ओबीसी का आरक्षण छिनकर मुसलमान को दे देंगे। इनकी सरकार झारखंड में घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है। कांग्रेस… आदिवासी, दलित और ओबीसी का आरक्षण छीनना चाहती है।
कांग्रेस आपके आरक्षण पर डाका डालकर मुसलमानों को देना चाहती है। ये धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं।