पटनाः बिहार में शराबबंदी ठेंगा दिखाकर पंचायत के सचिव और मुखिया का बार बालाओं के साथ डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने इस मामले में कार्रवाई कर दी है।
शादीशुदा प्रेमिका बनी हत्यारन, प्रेमी के गले में घोंप दिया रॉड; बचाने पहुंचे भाई पर भी हमला
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मोतिहारी के ढाका पंचायत के बड़हरवा सिवान पंचायत के सचिव सुधीर कुमार जिन्होने लाल शर्ट पहन रखा है शराब के नशे में बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे है। उनके साथ मुखिया भी बार बालाओं के साथ डांस करते नजर आ रहे है। डांस के दौरान दोनों बार बालाओं पर पैसे लूटाते भी नजर आ रहे है।
पंचायत के सचिव जी शराब के नशे में लगा रहे थे बार बालाओं के साथ ठुमकें
मुखिया भी साथ देते हुए लूटा रहे थे नोटों की गड्डियां
बिहार के मोतिहारी का मामला सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल@bihar_police @motihari_police #bihar #ViralVideos pic.twitter.com/iMFDLE8Yid
— Live Dainik (@Live_Dainik) October 7, 2024
बार-बार जान देने की बात करने लगी बेटी, मां के पूछने पर सुनाई आसिफ और सरवर की दरिंदगी की कहानी
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मोतिहारी के डीएम सौरभ जोरवाल ने पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है और विभागीय कार्रवाई का आदेश दे दिया है।