रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को सोमवार सुबह फोन कर बात की। पीएम मोदी ने चंपाई सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर उनसे जानकारी ली।
बीजेपी चुनाव समिति में तय हुए नामों पर आज दिल्ली में होगी चर्चा, एक हफ्ते में आ जाएगी उम्मीदवारों की पहली सूची
पूर्व सीएम ने उन्हें बताया कि चिकित्सकों के अथक प्रयास एवं आम लोगों की दुआओं से अब वे काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं। पीएम ने अस्वस्थ रहने के बावजूद, अस्पताल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए, बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ आयोजित आदिवासियों के एक महासम्मेलन में शामिल होने के लिए, उनके जज्बे की तारीफ की।
ईश्वर तथा पुरखों की कृपा, डॉक्टरों के अथक प्रयास और आप सभी की प्रार्थना एवं आशीर्वाद से मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
शुभेच्छाओं के लिए आप सभी को धन्यवाद !
— Champai Soren (@ChampaiSoren) October 7, 2024
बता दें कि शनिवार को, स्वास्थ्य संबंधित जटिलताओं की वजह से उन्हें टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। कल उन्होंने अस्पताल से ही बरहेट में आयोजित "मांझी परगना महासम्मेलन" को विडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा संबोधित किया था।सोमवार को चंपाई सोरेन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और उन्होने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी।अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद चंपाई सोरेन जामताड़ा के नाला में मांझी परगना सम्मेलन को संबोधित करेंगे।