रांची: रविवार को झारखंड प्रदेश बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में झारखंड के 81 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार को चर्चा हुई। इस बैठक में हर सीट पर तीन तीन नाम को तय किया गया। इस बैठक में तय नाम हुए नामों पर सोमवार को दिल्ली में चर्चा होगी, इसके बाद दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में उम्मीदवारों का नाम तय किया जाएगा।
रांची में धुर्वा का राम मंदिर पंडाल ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, पहले ही दिन एक लाख की भीड़ पहुंची
बीजेपी संसदीय बोर्ड की मुहर के बाद उम्मीदवार का ऐलान किया जाएगा। माना जा रहा है कि एक सप्ताह के अंदर बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देगी। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बेहद महत्वपूर्ण रही। जिसमें चुनाव अभियान को प्रभावी बनाने, चुनाव प्रबंधन को सफलता पूर्वक चलाने के साथ प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई। जन भावनाओं के अनुरूप भाजपा नेतृत्व में मजबूत एनडीए सरकार बनाने केलिए संकल्पित है।