नवादा: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के नवादा से आ रही है जहां दबंगों ने अनुसूचित जाति के परिवारों के कई घरों को आग लगा दी है। इन गरीब परिवारों के घर जलकर राख हो गए है। मौके पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंच गई है और कैंप कर रही है।
तेजस्वी यादव ने ने इस घटना पर सोशल मीडिया में पोस्ट करते बिहार सरकार पर हमला किया है तेजस्वी यादव लिखा कि
महा जंगलराज! महा दानवराज! महा राक्षसराज!
नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगायी आग।
नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेख़बर! गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा।
बिहार में रेल हादसाः मुजफ्फरपुर में मालगाड़ी के कई बोगियां हुई बेपटरी, कई गाड़ियां फंसी
पीड़ित परिवारों के अनुसार दबंगों ने 60 से ज्यादा घरों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने जमकर फायरिंग भी की है। जिले के डीएम ने बताया कि आग पर काबू कर लिया गया है और दबंगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। दबंगों द्वारा की गई आगलगी में कई मवेशियों के भी जलने की खबरें है। आग लगने की वजह से घर का सारा सामान जल गया है और खाने-पीने के सामान भी नष्ट हो गए है।
नवादा में दबंगों ने 80 घरों में आग लगाई, गोलीबारी भी की pic.twitter.com/8Ahfkky9NM
— Live Dainik (@Live_Dainik) September 19, 2024
मिली जानकारी के अनुसार, भूमि विवाद को लेकर बवाल के बाद दलित बस्ती में आग लगा दी गई। भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ, इस दौरान मारपीट और आगजनी की भी घटना हुई।इसके बाद कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया। घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ननौरा के पास स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती की है, जहां झड़प हुई।