रांची : जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय 20 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने वाली है। मुख्यमंत्री आवास पर होने वाले पूछताछ को लेकर जेएमएम कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि ऐसी स्थिति में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है।
जेएमएम नेताओं के बयान और उनके विरोध प्रदर्शन को लेकर जब राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होने कहा कि ईडी अपनी ड्यूटी कर रही है, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इसका सही जवाब देना है, मुख्यमंत्री कानून से ऊपर नहीं है, लोकतंत्र में यह सही नहीं है। कानून व्यवस्था प्रभावित होने पर राज्यपाल ने कहा कि पब्लिक क्यों गुस्से में है, ये बताना होगा। राज्यपाल ने बाते आर्यभट्ट सभागार में इक्फाई विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कही।
मुख्यमंत्री से पूछताछ के समय कानून व्यवस्था बिगड़ने के सवाल पर बोले राज्यपाल, आखिर क्यों बिगड़ेंगे हालात, कोई भी कानून से ऊपर नहीं

Leave a Comment
Leave a Comment