कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग/खान एवम् भूतत्व विभाग द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर विभाग द्वारा कल्याणक़ारी योजनाओं की उपलब्धियों , विकासकार्यों की जानकारी साझा की गई। मुख्य बिंदु इस तरह है।
2.5 लाकर लीटर दूध का कलेक्शन किया गया
ब्लॉक चेन टेक्नॉलजी के ज़रिए सीड दिया गया
सुखाड राहत की तहत 13 लाख से ज़्यादा किसानों को लाभ दिया गया
पैक्स ग्राम को कंप्यूटर से जोड़ा गया
103 कोल्ड रूम बनाया गया
20025 लाख पशु शिविर आयोजित किए गए है
मुख्यमंत्री पशुधन के तहत 110386 किसानों को पशु वितरित किए गए
पहली बार देवघर का पेड़ा एक्सपोर्ट किया गया
हर पंचायत में डिजिटाइज़्ड रैन मैपिंग की व्यवस्था के लिए टेंडर
17300 पंप सेट वितरण किया गया
1734 किसानों को मिनी ट्रैक्टर दिया गया
मछली उत्पादन लगभग तीन लाख मिट्रिक टन पहुँचा
तालाब जिर्णोद्धार किया गया
236 वेटनरी मोबाइल यूनिट जल्द चालू होगी
आधे घंटे के अंदर सुविधा मिलेगी
स्टेट हार्टिकल्चर सोसाइटी का गठन किया गया है
जोड़ा बैल वितरण किया गया
KCC लोन अब मुफ़्त कर दिया गया है
पीएम फसल बीमा योजना में पैसा नहीं मिलने की शिकायत दूर की गई
810 करोड़ रूपए वितरण किए गए है
माइनिंग पिट्स में मछली उत्पादन किया जा रहा है
एकीकृत किसान पोर्टल जल्द शुरू किया जाएगा
झारखंड बनने के बाद पहली 130 कृषि वैज्ञानिकों की नियुक्ति
वेटनरी डॉक्टरियों की नियुक्ति होगी
जल्द ही ब्लाक एग्रीकल्चर अधिकार नियुक्ति की जाएगी