गुमला: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनील शेखर कुजूर और कम्प्यूटर ऑपरेटर अनुप किंडो को शिक्षिका से एक लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा। भरनो प्रखंड के दजिया निवासी और माघी उच्च विद्यालय सिसई की शिक्षिका कुंती कुमारी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में घूस मांगे जाने की शिकायत की थी। शिकायत को लेकर टीम कुछ दिन पूर्व कार्यालय पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया था। बुधवार को दोपहर बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय पहुंचकर जब कुंती देवी से अधिकारी ने रुपया लिया तभी ब्यूरो के अधिकारियों ने धावा बोला और रंगे हाथ दोनों को गिरफ्तार किया। इसके कुछ मिनट बाद ही अधिकारी दोनों को लेकर निकल गए।
जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनील शेखर कुजूर के द्वारा 12 मई 2023 को माघी बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षक के उपरांत निरीक्षण प्रतिवेदन में शिक्षिका के विरूद्ध कई आरोप लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांग की थी। शिक्षिका कुंती कुमारी के द्वारा बचाव में स्पष्टीकरण समर्पित किया गया एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से उनके कार्यालय में मिलकर दोषमुक्त करने का आग्रह किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनील शेखर कुजूर के द्वारा शिक्षिका को दोषमुक्त करने के एवज में एक लाख रुपये की मांग की गई। शिक्षिका राशि देकर दोषमुक्त होना नहीं चाहती थी। उसने कई बार अनुरोध भी किया था कि उसे दोषमुक्त कर दिया जाए। लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कोई रियायत नहीं दी गई। बल्कि उससे और अधिक परेशानी में पड़ने की धमकी दी गई थी। घटना के बाद काफी संख्या में शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे थे।