डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोपी इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक ने महिलाओं की नौकरी को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। भारत में उसके भाषणों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। वो आजकल पाकिस्तान की शरण में है।
बाबा सिद्धिकी के हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली, लेटर में लिखा- सलमान खान हम ये जंग नहीं चाहते थे लेकिन
महिलाओं और महिला एंकर पर उसके बयान के बाद पाकिस्तान में भी बवाल मचा हुआ है। पाकिस्तान के जीएनएन न्यूज की महिला एंकर को दिये गए इंटरव्यू में जाकिर नाइक ने कहा है कि महिलाएं र्मीिडया की नौकरी नहीं कर सकती। अगर महिला एंकर को देखकर पुरूष के मन में कुछ नहीं होता तो उसे डॉक्टर के पास जाना चाहिए। अगर 20 मिनट तक महिला को देखने के बाद भी हलचल पैदा नहीं हो रही हो तो उसके दिमाग में दिक्कत है। महिला एंकर को देखकर पुरूष के दिमाग में हलचल होनी चाहिए।
दशहरा कार्यक्रम के दौरान बाल बाल बचे सांसद पप्पू यादव, रावण दहन के दौरान रॉकेट हुआ बैकफायर
जाकिर ने आगे कहा कि महिलाओं को किसी भी तरह की नौकरी नहीं करनी चाहिए। शादी से पहले उसके जरूरतों की जिम्मेदारी पिता और भाई की है और शादी के बाद ये जिम्मेदारी पति की है। उसके कहा कि महिलाओं को पुरूषों से हाथ नहीं मिलाना चाहिए। अपनी बेटी को छोड़कर किसी अन्य लड़की को छुना नहीं चाहिए।
NCPCR की सिफारिश: बच्चों को सही शिक्षा नहीं दे रहे मदरसे, फंड देना बंद करे सरकार
जाकिर नाइक के इस बयान के बाद पाकिस्तान की ही महिलाएं उनके विरोध में उतर आईं। पाकिस्तान के ही न्यूज-आई की अब्सा कोमल ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा है, ‘ इस परेशान और यौन रूप से कुंठित व्यक्ति जाकिर नाइक की मदद भगवान करें, जिसने भी ये सोचा था कि उसे पाकिस्तान का राजकीय अतिथि बनाना चाहिए, भगवान उसकी भी मदद करे।