रांची : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमीन घोटाला में गिरफ्तार होने के बाद से जेल में है। उनके अनुपस्थिति में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन अपने ससुराल में होली के मौके पर है। उन्होने देशवासियों को होली की बधाई देते हुए प्रतिज्ञा ले ली कि जबतक हेमंत सोरेन घर वापस नहीं आ जाते तबतक वो होली नहीं खेलेंगी।
अपने भावनात्मक पोस्ट में कल्पना ने लिखा कि रंगों के त्योहार होली और बाहा पोरोब की आप सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और जोहार। 🌈🎉
शादी के बाद आज पहली बार मैं हेमन्त जी के बिना होली के पर्व में अपने ससुराल नेमरा स्थित घर पर हूं। तानाशाही शक्तियों ने झूठे केस मुक़दमों में फंसा आज हेमन्त जी को भले ही राज्यवासियों, मुझसे, परिवार और बच्चों से दूर कर रखा है। पर तानाशाही शक्तियां ये दमन ज्यादा दिन कर नहीं पायेंगी। भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं।
मैं होली उसी दिन मनाऊंगी जब हेमन्त जी वापस हमारे बीच होंगे।
~कल्पना मुर्मू सोरेन