पलामू : होली का असली रंग सोमवार को पलामू डीसी शशि रंजन के आवास पर देखने को मिला, जहां कुर्ता फाड़ होली खेली गई। इस मौके पर जिले की एसपी रिष्मा रमेशन, पलामू डीडीसी रवि आनंद समेत जिले अन्य पदाधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद थे। सभी ने होली के रंग में रंगे नजर आए।
वही पलामू एसपी रिष्मा रमेशन के आवास पर भी जमकर होली खेली गई। एसपी आवास पर खेली गई होली में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने पुलिसकर्मियों के साथ होली खेली और इस दौरान फगुआ के रंग मेंं सभी नजर आए भी और फगुवा के गानों पर सब झूमते नजर आए।