रांची: राजमहल विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक अनंत ओझा को जान का खतरा सता रहा है। अनंत ओझा ने झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता को पत्र लिखकर खुद के लिए वाई श्रेणी की सुरक्षा मांगी है।
झारखंड में उद्घाटन से पहले टूटा करोड़ो की लागत से बन रहा पुल, इस जिले से दो-दो मंत्री है सरकार में शामिल
राजमहल सीट से दो बार विधायक अनंत ओझा ने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाने की वजह से उन्हे लगातार धमकियां मिल रही है। इसको लेकर उन्होने साहिबगंज के नगर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है और डीजीपी को पत्र भी लिखा है। डीजीपी को लिखे पत्र में उन्होने हाउस गार्ड हटाने और सुरक्षा कम किये जाने पर चिंता जताई है। उन्होने डीजीपी से मांग की है कि उन्हे जान का खतरा है और उन्हे वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जाए।
JAC Board Exam 2025:झारखंड में मैट्रिक का पेपर लीक होने के बाद साइंस और हिंदी की परीक्षा रद्द,जैक अध्यक्ष ने बताया अब कब होगी परीक्षा
साहिबगंज के नगर थाने में दर्ज शिकायत में उन्होन कहा है कि 6 फरवरी को वह अपने साहिबगंज के विवेकानंद चौक स्थित कार्यालय में थे। तभी उनके मोबाइल पर 8645327148 नंबर से फोन आया। मिस्ड कॉल होने के बाद उन्होंने कॉलर को फोन किया, तब दूसरी तरफ से उनसे गाली-गलौज की जाने लगी। वहीं धमकी दी गई कि बार-बार बांग्लादेशी के खिलाफ आवाज उठाते हो, सुधर जाओ, वरना जान से मार देंगे। अनंत ओझा ने इस मामले में साहिबगंज एसपी से भी शिकायत की।