रांचीः 20 फरवरी को हुई मैट्रिक का साइंस पेपर लीक हो गया है। विज्ञान के सैद्धांतिक विषय का पेपर लीक होने से खलबली मच गई है। जैक की जांच में दो दिन पहले पेपर लीक की आई खबर सही साबित हुई है।जैक ने पेपर लीक के बाद 18 फरवरी को हुई हिंदी और 20 फरवरी को हुई साइंस की परीक्षा रद्द कर दी है।जैक अध्यक्ष ने बताया है कि अब दोनों विषयों की परीक्षा 4 मार्च के बाद होगी।

JAC Board Exam 2025:10वीं साइंस का प्रश्नपत्र वायरल होने का दावा, कई छात्रों से ठगे रुपये
जैक के अध्यक्ष नटवा हांसदा ने बताया कि गुरूवार सुबह 9.45 मिनट पर प्रश्नपत्र खुलते ही इसका मिलान किया गया तो मामला सही पाया गया। मुख्य सचिव अलका तिवारी ने इसको लेकर हाई लेवन मीटिंग भी की थी। जैक अध्यक्ष नटवा हांसदा का कहना है कि विज्ञान सैद्धांतिक की परीक्षा रद्द करने की कवायद शुरू हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी का भी गठन किया जाएगा।
CCL कर्मी ने मां को घर में बंद कर पत्नी, सास-ससुर को लेकर गया महाकुंभ, 3 दिन बाद पड़ोसियों ने ताला तोड़कर बाहर निकाला
आपको बता दें कि 19 फरवरी को गिरिडीह में प्रश्नपत्र लीक होने की खबरें आई थी। तीन-तीन हजार रुपये कई छात्रों से लिये भी गये। उस वक्त जैक और गिरिडीह के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रश्नपत्र लीक होने की खबरों का खंडन किया था।छात्र नेता देवेंद्र महतो ने जैक सचिव से मिलकर पूरे मामले से अवगत भी कराया था। जैक सचिव जयंत मिश्रा को बताया गया था 18 फरवरी को हिंदी विषय की परीक्षा का प्रश्न पत्र एक दिन पहले यानी 17 फरवरी की रात को लीक हो गया था। जैक सचिव से मुलाकात के दौरान देवेंद्र नाथ महतो ने पूरे मामले में तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया था। साथ ही उन्होंने व्हाट्सएप पर वायरल विज्ञान सैद्धांतिक के प्रश्नपत्र को भी दिखाया था।
पेपर लीक के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सरकार पर हमला किया और लिखा कि पेपर लीक माफिया के रूप में कुख्यात हेमंत सरकार ने झारखंड को फिर से शर्मसार कर दिया है। शायद यह पहली बार है कि झारखंड में मैट्रिक परीक्षा का पेपर लीक हुआ है।
आज सुबह से विज्ञान विषय का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। परीक्षा शुरू होने के बाद जब प्रश्न पत्र से मिलान किया गया तो हू-ब-हु मिल गया।
पूरी संभावना है कि JSSC-CGL परीक्षा का पेपर लीक करने वाले मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM के करीबी गिरोह ने ही मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक कांड को अंजाम दिया है!
जैक अध्यक्ष ने भी प्रश्न पत्र मिलने की बात स्वीकार की है, जबकि शिक्षा विभाग के अधिकारी लीपापोती करने में लगे हैं।
मैट्रिक परीक्षा में पेपर लीक की घटना अस्वीकार्य है। शिक्षा मंत्री और जैक अध्यक्ष नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत अपना इस्तीफा दें। राज्य सरकार इस पेपर लीक कांड के सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दोषियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें।