रांची: झारखंड सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अपने भाई विनय ठाकुर और पीएस हरेंद्र सिंह के आवास पर हो रही ईडी की छापेमारी को लेकर मीडिया के सामने बातें कहते हुए कहा कि उनपर लोकसभा चुनाव से पहले से ही बीजेपी में शामिल होने का दवाब बनाया जा रहा है। मीडिया हाउस के लोग भी उनपर बीजेपी में शामिल होने का दवाब बना रहे है। इन्होने डराने की नियत के छापेमारी की तो हम बताना चाहते है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग डरने वाले नहीं है। मंत्री ने कहां कि अगर ईडी सही तरीके से जांच करें तो हम पूरा सहयोग करेंगे।
झारखंड में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के करीबी और IAS मनीष रंजन सहित 25 ठिकानों पर ED की रेड
ईडी की कार्रवाई को लेकर मंत्री ने आगे कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ कार्रवाई करे तो पूरा सहयोग हम करेंगे। ईडी कठपुतली नहीं बने और इशारों पर नहीं नाचे, ये रेड पूरे तौर पर क्यों मुझपर बहुत पहले से लोकसभा चुनाव के समय से दवाब बनाया जा रहा है। बीजेपी में शामिल होने का दवाब बनाया जा रहा है, विभिन्ना माध्यमों से मीडिया के माध्यम से भी दवाब बनाया जा रहा है। मैने उनसे कह दिया कि फांसी पर चढ़ जाउंगा, पूरा खानदान जेल में सड़ जाएगा, दवाब की राजनीति नहीं करूंगा और झारखंड के जनता के साथ गलत नहीं करूंगा। बिना आरोप के जब राज्य के मुख्यमंत्री को भी 5 महीने जेल में रखा गया तो हम लोग भी साल दो साल जेल में बंद रह लेंगे। ये डर गए है कि झारखंड में इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा, पलामू प्रमंडल में इनकी एक सीट भी नहीं आने जा रही है, ये जब हार गए थक गए तो केंद्रीय एजेंसी को लगा दिया। इन्होने अंतिम अस्त्र के रूप में छापेमारी की है हम झूकने वाले नहीं है , हमें तोड़ दो मरोड़ दो हम झूकेंगे नहीं, हम लो टूटने वाले लोग नहीं है। हम स्वागत करते है कि आप जांच करों और मेरे आवास और पीएस के आवास पर जो छापेमारी हो रही है उसमें क्या मिला पूरी जानकारी दें, कितने अवैध धन- संपत्ति मिले इसकी जानकारी मीडिया में दें।
रांची: ED रेड पर बोले मंत्री मिथिलेश ठाकुर
'BJP में जाने का बनाया जा रहा है दवाब'
'डराने की नियत से की गई छापेमारी से हम झूकेंगे नहीं '@MithileshJMM @JmmJharkhand @BJP4Jharkhand #jharkhandnews pic.twitter.com/2EyCAsIEGN
— Live Dainik (@Live_Dainik) October 14, 2024
लॉरेंस बिश्नोई से संबंधों की जांच के बीच गैंगस्टर अमन साहू को सरायकेला से रायपुर लेकर पहुंची पुलिस
वहीं दूसरी ओर मंत्री मिथिलेश ठाकुर के गढ़वा के कल्याणगांव स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है। जानकारी के अनुसार ईडी की टीम मंत्री के आवास पर जल-जीवन मिशन में कथित अनियमितता को लेकर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर कैबिनेट की बैठक में भाग लेने रविवार की शाम में ही रांची के लिए गए हुए हैं। कल्याणपुर स्थित आवास पर मंत्री के छोटे भाई विनय ठाकुर मौजूद हैं। जिनसे ईडी की टीम पूछताछ कर रही है।







