रांची : लिंक रेक के विलंब से चलने और रेक की अनुपलब्धता के कारण रांची रेल मंडल से होकर परिचालित होने वाली राजधानी एक्सप्रेस 16 और 17 जनवरी को रद्द रहेगी,16 जनवरी को भुवनेश्वर से चलने वाली ट्रेन संख्या 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन (वाया-मूरी) और 17 जनवरी को नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेन संख्या 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन (वाया- मूरी) नहीं चलेगी ।
ठंड के मौसम में ट्रेन कैंसिल होने से यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है। अचानक ट्रेन को रद्द करने से यात्रा करने वाले यात्रियों को अन्य विकल्पों पर देखना पड़ा रहा है। रेल और विमान दोनों सेवा पर ठंड और कोहरे का असर हुआ है। रविवार को दिल्ली जाने वाली फ्लाइट भी शाम साढ़े आठ बजे की जगह रांची से देर रात 12 बजे उड़ान भर सका। कोहरे की वजह से कई ट्रेने घंटो विलंब से अपने गंतव्य पर पहुंच रही है।