साहिबगंज : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पिछले दो दिनों से साहिबगंज में है। रविवार को उन्होने युथ वोटरों को बीजेपी की ओर लगाने के लिए टॉल फ्री नंबर और स्लोगन जारी किया था और मंगलवार को वो मकर संक्रांति साहिबगंज में ही मना रहे है। मरांडी ने पहले मंदिर झाडू लगाया फिर गंगा में डूबकी लगाई।
सोमवार सुबह बाबूलाल मरांडी पहले मुक्तेश्वर घाट स्थित मंदिर पहुंचे और मंदिर की सफाई कर गंगा में स्नान किया। गंगा में डूबकी लगाने के बाद मरांडी ने शिव मंदिर में जल चढ़ाया और पूजा की। गंगा में स्नान के दौरान उनके साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष रामदरश यादव भी मौजूद थे।
गंगा स्नान और पूजा के बाद बाबूलाल मरांडी बीजेपी जिलाध्यक्ष रामदरश यादव के घर गए जहां चूड़ा दही के भोज में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ राजमहल विधायक अनंत ओझा, वरिष्ठ भाजपा नेता गणेश तिवारी, कमल भगत, पूर्व जिलाध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता आदि मौजूद थे।