धनबाद : हरियणा में अवैध खनन से जुड़े मनी लांड्रिंग के तार झारखंड से जुड़ रहे है। मंगलवार को धनबाद के बैंक मोड़ सुपर मार्केट बिल्डिंग में ईडी की छापेमारी चल रही है। हरियाणा के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के रिश्तेदार बब्लू सरदार के आवास और कार्यालय पर ईडी की कार्रवाई पिछले कई घंटों से जारी है।
बब्लू सरदार के यहां जारी ईडी के रेड में क्या क्या दस्तावेज मिले है इस संबंध में अबतक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। दिलबाग सिंह के ठिकाने पर ईडी ने 5 दिनों तक रेड किया था, उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने उसे अरेस्ट कर लिया था। दिलबाग सिंह और उसके सहयोगियों के यहां से ED ने 5 जनवरी को 5 करोड़ रुपया, सोना का बिस्किट, अवैध विदेशी हथियार, कारतूस जब्त किया था।