पटना:BPSC की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को अब कोर्ट ने बिना किसी शर्त के जमानत दे दी है जिसके बाद वो जेल सभी बाहर आ गए हैं।जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा, “कोर्ट ने हमारे अनुरोध को स्वीकार करते हुए बिना किसी शर्त के बेल दिया है… मैं हमेशा कहता हूं कि जन बल के आगे कोई बल नहीं है। ये आश्चर्यजनक है कि जिस प्रशांत किशोर को पुलिस ने हिरासत में लिया, पुलिस के अनुसार हमें सशर्त बेल दिया हमने उस बेल को अस्वीकार किया। मैंने जेल जाना स्वीकार किया था पुलिस मुझे बेउर जेल ले गई लेकिन मुझे वहां नहीं रखा, उनके पास मुझे रखने के लिए पेपर नहीं था। कोर्ट का जब फाइनल निर्णय आया उसमें बिना किसी शर्त के बेल मिली है। एक तरीके से हमारी उस बात पर मुहर लग गई है कि गांधी मैदान में बैठकर शांति पूर्ण सत्याग्रह किसी कानून का उल्लंघन नहीं है… मेरा अनशन जारी था जारी है और जारी रहेगा…”
अनशन की जगह को लेकर हुए सवाल पर जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा, “मामला तो गांधी मैदान में ही निपटाया जाएगा शुरूआत गांधी मैदान से हुई है तो ये बिहार के युवाओं की जिद है, नीतीश कुमार की जिद बनाम बिहार के युवाओं की जिद, जीतेगा तो बिहार का युवा ही। यहां के अफसर और नीतीश-भाजपा की सरकार भी जान ले। इस पूरे प्रकरण में मलाई खाने वाले भाजपाई एक शब्द भी नहीं बोले हैं।”
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″><p lang=”hi” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> पटना: जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा, "कोर्ट ने हमारे अनुरोध को स्वीकार करते हुए बिना किसी शर्त के बेल दिया है… मैं हमेशा कहता हूं कि जन बल के आगे कोई बल नहीं है। ये आश्चर्यजनक है कि जिस प्रशांत किशोर को पुलिस ने हिरासत में लिया, पुलिस के अनुसार हमें सशर्त बेल दिया… <a href=”https://t.co/JoPchNXQVn”>pic.twitter.com/JoPchNXQVn</a></p>— Live Dainik (@Live_Dainik) <a href=”https://twitter.com/Live_Dainik/status/1876284653813858664?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 6, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
इससे पहले BPSC परीक्षा फिर से कराने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद पटना सिविल कोर्ट में पेश किया। इससे पहले सुबह 4 बजे पीके को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हे लेकर पटना एम्स गई जहां उनका मेडिकल कराया गया। इसके बाद उन्हे पटना सिविल कोर्ट लाया गया जहां कोर्ट ने उन्हे 25 हजार रुपये के मुचलके पर सशर्त जमानत दे दी।
BPSC परीक्षा रद्द को लेकर अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पटना सिविल कोर्ट ने तो जमानत दे दी लेकिन वो कोर्ट की शर्त मानने को राजी नहीं हुए. ऐसे में उन्हें जेल जाना पड़ा है. कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वो जेल में भी अपना अनशन जारी रखेंगे. पीके को आज यानी रविवार को पटना के गांधी मैदान से गिरफ्तार किया गया था।
जेल भेजे जाने से पहले जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “…पुलिस मुझे गांधी मैदान से AIIMS लेकर गई। वहां तक पुलिस का व्यवहार मेरे साथ एकदम ठीक था। सुबह 5 बजे से 11 बजे तक पुलिस मुझे एंबुलेंस में बैठाकर कर अलग-अलग जगहों पर घुमाती रही और किसी ने नहीं बताया कि मुझे कहां लेकर जा रहे हैं। 5 घंटे के बाद मुझे पुलिस फतुहा के समुदायिक केंद्र में लेकर गई। वहां पर डॉक्टरों से वे मेरा परीक्षण कराकर सर्टिफिकेट लेना चाहते थे। मैंने डॉक्टरों को बताया कि मैं इसके लिए इजाजत नहीं दे रहा हूं। मैं कोई गैरकानूनी काम नहीं कर रहा था…पुलिस ने कोशिश की वहां के डॉक्टर इनको सर्टिफिकेट दे दें लेकिन वहां के डॉक्टरों का मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने गैरकानूनी सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया… उसके बाद मुझे कोर्ट में लाया गया, कोर्ट से मुझे बेल मिली है लेकिन उस बेल में लिखा है कि मैं फिर से ऐसा नहीं करूंगा… मैंने बेल को अस्वीकार कर दिया है मैंने जेल जाना स्वीकार किया है।”
#WATCH पटना: जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा, “…पुलिस मुझे गांधी मैदान से AIIMS लेकर गई। वहां तक पुलिस का व्यवहार मेरे साथ एकदम ठीक था। सुबह 5 बजे से 11 बजे तक पुलिस मुझे एंबुलेंस में बैठाकर कर अलग-अलग जगहों पर घुमाती रही और किसी ने नहीं बताया कि मुझे कहां लेकर जा रहे हैं।… pic.twitter.com/iGrp5ytNj9
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 6, 2025
पीके के जमानत मामले में नया मोड़ आ गया है। प्रशांत किशोर के वकील शिवानंद गिरि ने बताया कि जमानत की शर्त को पीके मानने को तैयार नहीं है जिसमें ये कहा गया है कि भविष्य में वे ऐसा आंदोलन नहीं करेंगे।
#WATCH पटना: जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर के वकील वाई.वी. गिरि ने बताया, “कोर्ट ने 25,000 के मुचलके पर बेल दी थी। कुछ शर्तें भी लगाई हैं कि इस प्रकार का अपराध दोबारा नहीं करेंगे। दोबारा अनशन पर नहीं बैठेंगे। प्रशांत किशोर ने कहा है कि मैं जेल में रहना पसंद करूंगा लेकिन इस… pic.twitter.com/B5V1OV38Cj
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 6, 2025
प्रशांत किशोर को पटना सिविल कोर्ट से मिली सशर्त जमानत
पीके बांड भरने को तैयार नहीं
बांड में भविष्य में ऐसा आंदोलन नहीं करने की दी गई है शर्त
अब प्रशांत किशोर को जाना होगा जेल@PrashantKishor @btetctet #PrashantKishor_BPSCProtest #PrashantKishor #Prashantkishor_गांधीमैदान… pic.twitter.com/IBRYac5uaY— Live Dainik (@Live_Dainik) January 6, 2025
प्रशांत किशोर आमरण अनशन के दौरान गिरफ्तार, पुलिस ने 4 बजे सुबह उठाने के दौरान मारा थप्पड़, देखिये वीडियो
प्रशांत किशोर को हिरासत में लिये जाने को लेकर पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि “हमने नोटिस दिया था कि ये गैरकानूनी है, पटना उच्च न्यायालय द्वारा एक निर्धारित स्थल चिह्नित है वहां जाकर धरना प्रदर्शन किया जाए, यह नोटिस दिया गया था और नहीं मानने पर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। हमने कई बार अनुरोध किया कि यहां से हटकर निर्धारित जगह पर चले जाएं… जब वे नहीं माने तो आज 6 तारीख की सुबह गिरफ़्तारी की गई, हमने करीब 43 लोगों को हिरासत में लिया है। 15 गाड़ियां जब्त की गई हैं। हम सभी लोगों की जांच कर रहे हैं। यह पुष्टि हो गई है कि 43 में से 30 लोग छात्र नहीं हैं।कुछ लोग छात्र होने का दावा कर रहे हैं लेकिन हम जांच कर रहे हैं…”
पिछले चार दिनों से पटना के गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे आमरण अनशन पर बैठे जनसुराज पार्टी के सुप्रीमो प्रशांत किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुबह चार बजे भारी संख्या में आये पटना पुलिस के बल ने प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया।
आतिशी ने अपना बाप बदल लिया, प्रियंका गांधी के बाद अब दिल्ली की मुख्यमंत्री पर BJP के बरबोले नेता विधूड़ी का विवादित बयान
पटना पुलिस प्रशांत किशोर को लेकर सबसे पहले पटना एम्स गई जहां उनका चेकअप हुआ। इसी बीच गांधी मूर्ति के नीचे बीपीएससी परीक्षा फिर से कराने की मांग कर रहे अभ्यर्थी जो धरनास्थल पर मौजूद थे उन्हे वहां से खदेड़ दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस के एक्शन के दौरान अनशनकारी सो रहे थे।
पटना: चार दिन से BPSC परीक्षा फिर से कराने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को सुबह चार बजे पुलिस ने किया गिरफ्तार
जबरन उठाने के दौरान पीके को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल@PrashantKishor @btetctet #Prashantkishor_गांधीमैदान #PrashantKishor_BPSCProtest… pic.twitter.com/3olWGOftd1— Live Dainik (@Live_Dainik) January 6, 2025
एम्स में मेडिकल चेकअप के बाद जब पटना पुलिस प्रशांत किशोर को एम्स से लेकर निकली तो खूब बवाल हुआ। प्रशांत किशोर के समर्थकों और पुलिस के बीच खूब धक्क-मुक्की हुई। प्रशांत किशोर के समर्थक एंबुलेंस के सामने लेट गए थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें घसीटकर हटाया। एम्स के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। अस्पताल एक तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।
बीपीएससी ने 13 दिसंबर की परीक्षा में शामिल हुए कुछ चुनिंदा समूह के लिए फिर से परीक्षा देने का आदेश दिया था। शनिवार को यहां 22 केंद्रों पर दोबारा परीक्षा आयोजित की गई।
#WATCH पटना:DM चंद्रशेखर सिंह ने जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर को हिरासत में लेने पर कहा, “हमने नोटिस दिया था कि ये गैरकानूनी है, पटना उच्च न्यायालय द्वारा एक निर्धारित स्थल चिह्नित है वहां जाकर धरना प्रदर्शन किया जाए, यह नोटिस दिया गया था और नहीं मानने पर थाने में… pic.twitter.com/2SR08IwXt8
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 6, 2025
पटना में 22 केंद्रों पर दोबारा परीक्षा हुई। कुल 12,012 अभ्यर्थियों में से लगभग 8,111 ने अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिये थे। हालांकि, शनिवार को फिर हुई परीक्षा में 5,943 छात्र शामिल हुए। बीपीएससी ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि दोबारा परीक्षा सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से हुई और किसी भी तरह की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं है।