चतरा- बोकारो जोन के आईजी एस. माइकल राज व हजारीबाग रेंज के डीआईजी सुनील भास्कर चतरा पहुंचे। आईजी और डीआईजी के चतरा आगमन पर न्यू पुलिस लाइन में उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके बाद आईजी और डीआईजी ने चतरा एसपी राकेश रंजन समेत जिले के सभी वरीय पुलिस अधिकारियों संग चतरा जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान को लेकर समीक्षा बैठक की।
बोकारो जोन के आइजी एस. माइकल राज ने बताया कि इस समीक्षा बैठक में पुलिस पदाधिकारी को कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसमे चतरा जिला में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के साथ-साथ अवैध पोस्ता की खेती की रोकथाम और अफीम-ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थ की तस्करी पर नियंत्रण को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। चतरा में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में तेजी लाई जाएगी। नक्सलियों के विरुद्ध कुर्की जब्ती, गिरफ्तारी और सघन अभियान चलाते हुए कड़ी कार्रवाई की रणनीति बनाई गई है। आईजी ने चतरा एसपी राकेश रंजन के नेतृत्व में जिले में चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान की सराहना की। आगे बताया कि आगामी 22 जनवरी को रामलला के मंदिर के उद्घाटन पर भी सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते हुए संवेदनशील जगहों पर पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की नियुक्ति का आदेश जारी किए गए हैं। नए साल में बोकारो जोन के आईजी और हजारीबाग रेंज के डीआईजी का यह चतरा जिले का पहला दौरा था। अब देखना होगा कि इस दौरे का चतरा जिले पर कितना असर हो पता है। बैठक में सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार, चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार, डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम, सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी समेत अन्य मौजूद थे।