चतरा : इस वक्त की बड़ी खबर चतरा से आ रही है जहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। जोरी थाना बॉर्डर इलाके के बेरियो थाना क्षेत्र में नक्सली और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं,जबकि 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस की मुठभेड़ नक्सलियों से हो गई,जिसमें दो जवान शहीद हो गए है।
शहीद दोनों जवान सदर थाना में तैनात थे, शहीद सिकंदर सिंह गया जिले के वजीरगंज के रहने वाले थे, वही शहीद पुलिसकर्मी सुकन राम पलामू के रहने वाले थे। तीन में से एक घायल जवान आकाश सिंह को चौपर के माध्यम से रांची भेजा गया है।