दिल्ली: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ बेंगलुरू में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। केंद्रीय मंत्री के भाई गोपाल जोशी पर एक महिला ने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी टिकट देने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है।
सुनीता चौहान नाम की महिला ने महिला ने बेंगलुरू के बसवेश्वरनगर थाना में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के भाई गोपाल जोशी, बहन विजयलक्ष्मी जोशी और भतीजा अजय जोशी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शिकायत करने वाली सुनीता चौहान जेडीएस विधायक देवनंद चौहान की पत्नी है। उन्होने आरोप लगाया कि गोपाल जोशी ने उनसे बिजपुर क्षेत्र से बीजेपी का टिकट दिलाने का वादा किया था और उसके लिए 25 लाख रुपये दिये गए थे।
बीजेपी-आजसू में सीटों पर हुआ समझौता, जानिए कितनी सीटों पर लड़ेगी सुदेश महतो की पार्टी, JDU को दो सीटें और एलजेपी को 1 सीट
FIR में खुलासा किया गया कि गोपाल जोशी ने टिकट के लिए पहले पांच करोड़ रुपये की मांग की थी। सुनीता चौहान ने जब अपने पैसे वापस करने के लिए गोपाल जोशी पर दबाव बनाया तो उन्हें हमले की धमकियों और जाति आधारित दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। 17 अक्तूबर को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया और पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक गोपाल जोशी, उनकी बहन और बेटे ने इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इस मामले में केंद्रीय मंत्री के परिजनों के शामिल होने के कारण यह सुर्खियों में है।