हजारीबाग: बड़कागांव में अवैध कोयला खनन के दौरान हादस हुआ है। कोयला निकालने के दौरान हुई दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है।
Maiyan Samman Yojana: 40 हजार को नहीं मिला मंईयां सम्मान योजना का पैसा, कहां हो गई गलती?
बड़कागांव थाना के उरीमारी क्षेत्र के लुरूंगा गांव में अवैध कोयला खनन का कारोबार धरल्ले से चल रहा है। अवैध खनन के दौरान ही कोयला लेने गया ट्रैक्टर कोयला खदान में धंस गया जिससे ड्राइवर और मजदूर की मौत हो गई। मृतक का नाम रवि और राहुल बताया जा रहा है। अवैध खनन के दौरान जहां हादसा हुआ है वो डब्बू सिंह नाम के व्यक्ति द्वारा संचालित किये जाने की बात कही जा रही है। बताया ये जा रहा है डब्बू सिंह और उसके लोग इस मामले को दबाने में लगे हुए है। पुलिस इस मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है। कहा ये जा रहा है कि डब्बू सिंह के साथ अन्य लोग कोयला का अवैध खनन करवाते है और इसे रामगढ़ की एक फैक्ट्री में पहुंचाते है।