रांचीःकांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर कहा है कि भविष्य में 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा टूट जाएगी। शनिवार को रांची में ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए गेम बदलने की रणनीति का खुलासा किया और बीजेपी पर निशाना साधा। गौरतलब है कि इससे पहले भी राहुल गांधी ने आरक्षण की सीमा को लेकर लोकसभा चुनाव से पहले अपनी न्याय यात्रा के दौरान बयान दिया था।
आदिवासी को कहते हैं वनवासी
झारखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान आदिवासी सीट पर हुई जीत से उत्साहित राहुल गांधी ने आदिवासी वोट बैंक पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी आदिवासियों को ‘वनवासी’ कहकर उनके जीवन के तरीके को खत्म करने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा, “आदिवासी सिर्फ एक शब्द नहीं है, यह एक पूरा इतिहास है। वे देश के पहले मालिक हैं।”
संविधान के मुद्दे ने बदला नतीजा
राहुल गांधी ने कहा, “मैं पिछले 20 साल से भारतीय राजनीति को समझता हूं। संविधान की वजह से ही 2024 के लोकसभा चुनावों में खेल बदला। कांग्रेस पार्टी के एक फैसले से बीजेपी हार गई। पूरे चुनाव के दौरान मैंने बस लोगों को बाबा साहेब का संविधान दिखाया और कहा कि इसे कोई छू नहीं सकता, इसकी हम रक्षा करेंगे।”
कांग्रेस के बैंक खाते बंद करने को किया याद
राहुल गांधी ने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को बंद करवा दिया, लेकिन फिर भी कांग्रेस ने संविधान और सच्चाई के साथ मजबूती से लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा, “भारत को लोकतांत्रिक देश कहा जाता है, लेकिन सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के बैंक खाते बंद कर दिए गए। कांग्रेस ने बिना पैसे के यह चुनाव लड़ा।” राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे से अब हंसी गायब हो गई है। वे पहले हंसते थे, लेकिन चुनाव नतीजों ने उन्हें झटका दिया है।
रांची के जैप वन के शौर्य सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो, सुबोधकांत सहाय, प्रभारी गुलाम अहमद मीर, तारीक अनवर समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे ।









